Paytm Hide Payment Feature
Paytm ने एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी समय से था. Paytm का नया फीचर यूजर्स को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से चुनिंदा ट्रांजैक्शन्स को छिपाने की सुविधा देता है. Hide Payment फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पेमेंट हिस्ट्री से ट्रांजैक्शन्स को प्राइवेटली हाइड और अनहाइड कर सकते हैं.
इस फीचर की वजह यूजर्स को अपने रिकॉर्ड्स के डिस्प्ले पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है. सभी ट्रांजैक्शन्स सुरक्षित रहते हैं और जरूरत पड़ने पर PIN या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ कभी भी एक्सेस किए जा सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपनी फाइनेंशियल प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं.
यह फीचर उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो सरप्राइज गिफ्ट की खरीदारी करते हो या देर रात में फूड ऑर्डर, फार्मेसी से दवाइयां या स्थानीय दुकान से पर्सनल खरीदारी करते हैं. Hide Payment फीचर इन ट्रांजैक्शन्स को प्राइवेट रखने या दूसरों की नजरों से दूर रखने में मदद करता है.
Paytm के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा फोकस हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने पर रहा है और यही हमारी मोबाइल पेमेंट इनोवेशन्स को गाइड करता है. Hide Payment के साथ हम यूजर्स को ट्रांजैक्शन्स को हाइड और अनहाइड करने की सुविधा दे रहे हैं, ताकि उनकी प्राइवेसी बनी रहे. यह एक सोच-समझकर जोड़ा गया फीचर है, जो रोजमर्रा के पेमेंट्स में ज्यादा कंट्रोल और कम्फर्ट देता है.”
Paytm में ट्रांजैक्शन्स को हाइड करना काफी आसान है. इसके लिए Paytm ऐप खोलें और ‘Balance & History’ सेक्शन में जाएं. फिर जिस पेमेंट को हाइड करना चाहते हैं उस पर लेफ्ट साइड स्वाइप करें. जब ‘Hide’ ऑप्शन दिखे, उस पर टैप करें. कन्फर्मेशन प्रॉम्प्ट पर ‘Yes’ चुनकर कन्फर्म करें. अब वह पेमेंट आपकी पेमेंट हिस्ट्री से हाइड हो जाएगा.
इसके लिए Paytm ऐप खोलें और ‘Balance & History’ सेक्शन में जाएं. फिर ‘Payment History’ के बगल में तीन-डॉट आइकन (•••) पर टैप करें.
मेन्यू से ‘View Hidden Payments’ चुनें. अपने मोबाइल का एक्सेस PIN डालें या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/फेस ID) वेरिफिकेशन करें. जिस ट्रांजैक्शन को अनहाइड करना चाहते हैं, उस पर बाएं स्वाइप करें और ‘Unhide’ पर टैप करें. ट्रांजैक्शन अब आपकी पेमेंट हिस्ट्री में फिर से दिखाई देगा.
Hide Payment के अलावा, Paytm ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. ऐप का QR Widget फीचर स्कैन और पेमेंट के लिए तेजी से एक्सेस देता है. यूजर्स UPI-लिंक्ड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और UPI स्टेटमेंट्स को Excel और PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
Paytm का कहना है कि Hide Payment फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाता है, लेकिन ट्रांजैक्शन्स की सिक्योरिटी से कोई समझौता नहीं करता. हाइड किए गए ट्रांजैक्शन्स को केवल PIN या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही देखा जा सकता है. Paytm का 256-बिट एन्क्रिप्शन और PCI-DSS कंप्लायंस सुनिश्चित करता है कि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे. यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे Two-Factor Authentication (2FA) और नियमित पासवर्ड अपडेट्स का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!