Panchayat Season 3 Trailer
Panchayat Season 3 Trailer OUT: जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की लोकप्रिय सीरीज “पंचायत” के निर्माताओं ने दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद आज, 15 मई को इसके अपकमिंग सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। पंचायत का नया सीज़न फुलेरा-निवासियों के अनोखे कारनामों को और भी गहराई से दिखाएगा क्योंकि इसमें राजनीति और प्रतिस्पर्धा सर्वोच्च है।
ट्रेलर हमें एक काल्पनिक भारतीय गाँव फुलेरा के जीवन की एक झलक दिखाता है। जितेंद्र कुमार द्वारा निभाया गया किरदार अभिषेक पंचायत सचिव के तौर पर वापस आ गया है, जो एक बेहतर भविष्य के उद्देश्य से गाँव के अजीबो-गरीब मुद्दों से निपट रहा है। गाँव के इस नाटक के बीच उसे रिंकी से प्यार हो जाता है। क्या अभिषेक प्रतिद्वंदी समूहों को एकजुट कर पाएगा? क्या वह ग्रामीण राजनीति में निष्पक्ष रह सकता है? क्या वह अपने सपनों को पूरा करेगा? इन सवालों हमें उलझा कर रख दिया है!
यह भी पढ़ें: Vivo X100s Pro VS Vivo X100 Pro: ये अपग्रेड मचा रहे बवाल, चेक करें एक एक डीटेल
“पंचायत” की कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट है और एक बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी होने के कारण उत्तर प्रदेश में फुलेरा नाम के एक दूर दराज गाँव में एक पंचायत दफ्तर में सेक्रेटरी के तौर पर जॉइन कर लेता है। दूसरे सीज़न में यह दिखाया गया था कि अभिषेक को किसी दूसरे गाँव में ट्रांसफर कर दिया गया है।
पंचायत सीरीज का तीसरा सीज़न 28 मई को हिन्दी में प्रीमियर होगी और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के यूजर्स भी इसे देख सकेंगे। यह सीरीज भारत और 240 से अधिक देशों में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें: Ola S1x की डिलीवरी शुरू, कम कीमत देखकर खरीदने टूट पड़े लोग, पेट्रोल के खर्च से मिलेगा छुटकारा
Viral Fever द्वारा बनाया गया, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखा गया यह तीसरा सीज़न अपने फैन्स के पसंदीदा किरदारों जैसे जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सानविका का एक बार फिर स्वागत करता है।