OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट अनाउंस कर दिया है. अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फ्री वर्जन की लिमिट्स से परेशान हो गए हैं, तो अब आपकी चांदी होने वाली है. 4 नवंबर से, OpenAI भारत में सभी यूजर्स के लिए प्रीमियम वर्जन फ्री मिलेगा.
OpenAI अपना प्रीमियम प्लान ‘ChatGPT Go’ पूरे एक साल के लिए बिल्कुल फ्री में दे रहा है. आपने सही पढ़ा पूरे 365 दिन AI के प्रीमियम फीचर्स मुफ्त. यह गूगल और Perplexity को AI की रेस में पछाड़ने के लिए OpenAI का अब तक का सबसे बड़ा दांव है. आइए जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर के बारे में सबकुछ
नवंबर से भारत में सभी यूजर्स को ChatGPT Go का एक साल का फ्री एक्सेस दे रही है. कंपनी ने मंगलवार को इस पहल की घोषणा की, जो भारत में नए और मौजूदा ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स दोनों को टारगेट करती है.
OpenAI ने इसे खास तौर पर भारत के लिए अगस्त (2025) में 399 रुपये प्रति माह की कीमत पर लॉन्च किया था. यह फ्री वर्जन से कई गुना बेहतर है. यह यूजर्स को फ्री वर्जन की तुलना में 10 गुना अधिक यूसेज लिमिट देता है. इस प्लान में बेहतर रिस्पॉन्स जेनरेशन, इमेज क्रिएशन, फाइल अपलोडिंग और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बातचीत के लिए बेहतर मेमोरी जैसे फीचर्स शामिल हैं.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, भारत अमेरिका के बाद OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है. यहां 700 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स और एक अरब से ज्यादा इंटरनेट सब्सक्राइबर्स हैं. लेकिन, यूजर्स ज्यादा होने के बावजूद, भारत में पेड प्लान्स बेचना कंपनी के लिए एक चुनौती रहा है.
Appfigures के डेटा के मुताबिक, अगस्त से पहले के 90 दिनों में भारत में ChatGPT के 29 मिलियन से अधिक डाउनलोड हुए, लेकिन इन-ऐप खरीदारी से कुल कमाई सिर्फ 3.6 मिलियन डॉलर हुई.
OpenAI का यह एक साल का फ्री एक्सेस देने का कदम एक ‘हुक’ स्ट्रैटेजी है. कंपनी चाहती है कि भारतीय यूजर्स एक साल तक प्रीमियम फीचर्स का जमकर इस्तेमाल करें, ताकि उन्हें इसकी आदत पड़ जाए और वे एक साल बाद प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए तैयार हों.
OpenAI का यह कदम AI की रेस में बने रहने के लिए भी जरूरी है. OpenAI को भारत के AI सेक्टर में Perplexity और Google जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. Perplexity ने Airtel के साथ पार्टनरशिप करके अपने 360 मिलियन ग्राहकों को फ्री प्रो सब्सक्रिप्शन दिया है. वहीं, Google ने भी भारत भर के स्टूडेंट्स को एक साल का फ्री AI Pro प्लान लॉन्च किया है. OpenAI का यह ऑफर इसी प्राइस वॉर का सीधा जवाब है.
ChatGPT Go का यह फ्री एक साल का एक्सेस 4 नवंबर, 2025 से शुरू होगा और यह लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध होगा (हालांकि OpenAI ने अभी तक कोई डेडलाइन नहीं दी है). यह ऑफर उन यूजर्स के लिए भी है जो पहले से ChatGPT Go के सब्सक्राइबर हैं.
ChatGPT Go का यह प्रमोशनल लॉन्च OpenAI के आगामी DevDay Exchange डेवलपर कॉन्फ्रेंस के साथ हो रहा है, जो 4 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी से स्थानीय डेवलपर्स और उद्यमों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई इंडिया-फोकस्ड पहलों की घोषणा करने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!