आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा सरप्राइज़ देते हुए OpenAI ने बुधवार को बिना किसी पूर्व सूचना के ChatGPT 5.1 को रिलीज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी नए GPT वर्जन को लेकर टीजर शेयर कर रही थी. लोगों को उम्मीद थी कि नया वर्जन लॉन्च दिसंबर में होगा.
हालांकि, OpenAI ने इसे 11 नवंबर से पब्लिकली उपलब्ध करा दिया है और कहा है कि यह नया वर्जन पहले की तुलना में ज्यादा स्मार्ट, स्वाभाविक और मानवीय अनुभव देगा. कंपनी के अनुसार, GPT 5.1 को तैयार करते समय लाखों यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखा गया है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स चाहते थे कि ChatGPT सिर्फ जवाब देने वाला न लगे, बल्कि एक ऐसा साथी बने जिससे बात करना सहज और दिलचस्प हो.
OpenAI ने कन्फर्म किया है कि ChatGPT 5.1 को सभी पेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. इसमें ChatGPT Go, ChatGPT Plus, ChatGPT Pro और ChatGPT Business Plan शामिल हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि फ्री यूजर्स को GPT 5.1 का एक्सेस आने वाले हफ्तों में दिया जाएगा, जब सर्वर कैपेसिटी को बढ़ा दिया जाएगा.
भारत में यूजर्स के लिए खास बात यह है कि ChatGPT Go Plan को अब 12 महीने के लिए मुफ्त ट्रायल के साथ उपलब्ध कराया गया है, जो कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से लिया जा सकता है.
OpenAI का कहना है कि ChatGPT 5.1 को इंक्रिमेंटल लेकिन जरूरी अपग्रेड कहा जा सकता है. यानी तकनीकी रूप से छोटा बदलाव, लेकिन अनुभव के लिहाज से बड़ा सुधार. GPT 5.1 में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.
बेहतर संवादात्मक टोन: चैट अब अधिक स्वाभाविक, दोस्ताना और कम मशीन-जैसी लगेगी.
व्यक्तिगत शैली का विकल्प: यूजर अब चैट टोन और इंटरैक्शन स्टाइल को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.
तेज और बुद्धिमान जवाब: GPT 5.1 अब जटिल सवालों को बेहतर तरीके से समझकर अधिक सटीक और गहन उत्तर देता है.
स्मार्ट क्वेरी प्रोसेसिंग: सिस्टम अब तय करता है कि किस क्वेरी पर कितना समय और प्रोसेसिंग दी जाए ताकि सरल सवालों के त्वरित और कठिन सवालों के गहराई वाले जवाब मिलें.
OpenAI ने कहा GPT 5.1 हमारे AI मॉडल की इंटेलिजेंस को तो बढ़ाता ही है, लेकिन उससे भी अधिक यह बातचीत को ‘इंसानी टच’ देने पर फोकस करता है.
यूजर्स के मुताबिक, GPT 5.1 अब ज़्यादा प्राकृतिक और सहज रूप से जवाब देता है. अगर आप इसे हल्के-फुल्के अंदाज में कुछ पूछें तो इसका टोन भी वैसा ही होता है और अगर आप जटिल या तकनीकी प्रश्न करें, तो यह विश्लेषणात्मक और केंद्रित बन जाता है. कंपनी ने इस वर्जन में “Conversational Warmth” और “Adaptive Intelligence” जैसे एल्गोरिद्म जोड़े हैं, जो हर यूज़र के संवाद पैटर्न के हिसाब से प्रतिक्रिया को ट्यून करते हैं.
भारत में ChatGPT 5.1 को सबसे पहले ChatGPT Go यूजर्स को मिलेगा, जो कंपनी का सबसे किफायती प्लान है. यह प्लान OpenAI ने खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया है जो सस्ती दर पर GPT के प्रीमियम अनुभव चाहते हैं.
ChatGPT Go Plan की बात करें तो इसके साथ 12 महीने का फ्री ट्रायल, GPT 5.1 एक्सेस, तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतर प्राइवेसी और थ्रेड सेविंग मिलेंगी. ChatGPT 5.1 को केवल एक टेक्निकल अपग्रेड नहीं कहा जा सकता है. यह OpenAI की उस दिशा में अगला कदम है, जहां AI को मानवीय अनुभव के और करीब लाने की कोशिश की जा रही है.
यह न सिर्फ तेज और सटीक उत्तर देता है, बल्कि ऐसा महसूस कराता है जैसे कोई सोचने वाला साथी सामने बैठा हो. फ्री यूजर्स को भी जल्द ही इसका एक्सेस मिलेगा, जिससे 2025 की शुरुआत AI संवाद के नए युग के रूप में दर्ज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम