OnePlus Summer Sale कल से हो रही शुरू, स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और वियरेबल सब मिलेंगे सस्ते, देखें डील्स

Updated on 30-Apr-2025

वनप्लस ने मई 2025 के लिए अपनी बेहद इंतज़ार की जाने वाली ‘Summer Sale’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे कई डिवाइसेज़ पर आकर्षक छूट दी जाने वाली है। यह सेल 1 मई को रात 12 बजे से शुरू होगी और ऑफर्स सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे। ग्राहक ये ऑफर OnePlus.in, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल समेत प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर पा सकते हैं।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स

Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6,000mAh बैटरी के साथ आने वाले OnePlus 13 पर अब 5,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपए का अतिरिक्त प्राइस कट और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है। ईज़ी अपग्रेड्स प्रोग्राम के तहत 35% बायबैक ऑफर भी उपलब्ध है।

OnePlus 13R के 16GB + 512GB वैरिएंट पर 3,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है। साथ ही, ग्राहक OnePlus Buds 3 को छूट के साथ फ्री में घर ले जा सकते हैं।

OnePlus 12 पर भी बड़ा ऑफर मिल रहा है। इस हैंडसेट को 6,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 13,000 रुपए तक लिमिटेड-टाइम प्राइस ड्रॉप मिला है। चुनिंदा कार्ड्स पर 6 महीने तक की EMI सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, सुनहरी डील में ले जाएं घर

Nord सीरीज़ पर भी बंपर ऑफर

Nord 4, जो कि अपनी कैटेगरी का इकलौता मेटल यूनिबॉडी 5G फोन है, इस पर 4,500 रुपए का बैंक ऑफर और 500 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। Nord CE 4 पर कुल 3,000 रुपए की छूट (2,000 रुपए बैंक डिस्काउंट और रुपए 1,000 का प्राइस कट) मिल रही है, जबकि Nord CE 4 Lite पर भी 2,000 रुपए तक की छूट और EMI ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जो 11 मई तक वैलिड है।

टैबलेट्स और ऑडियो डिवाइसेज़ पर भी छूट

OnePlus Pad 2, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, इस पर 3,000 रुपए का बैंक ऑफर, 1,000 रुपए का डिस्काउंट और 3,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। छात्रों के लिए 1,500 रुपए की अतिरिक्त छूट है। इसके अलावा, OnePlus Pad Go पर भी छात्रों को कुल मिलाकर 3,500 रुपए तक की छूट मिल रही है।

Buds Pro 3 और Buds 3 पर बैंक ऑफर और कूपन मिलाकर 2,500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। साथ ही साथ Red Cable Club के सदस्य अतिरिक्त बचत का लाभ ले सकते हैं। आखिर में, OnePlus Watch 2 पर 6,000 रुपए और Watch 2R पर 5,000 रुपए तक की कुल छूट के साथ EMI विकल्प भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट चलेगा लाइव टीवी, OTT कंटेंट! इन फोन्स में मिलेगी ये जबर तकनीकी, देखें कैसे करेगी काम

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :