OnePlus Red Rush Sale शुरू हो गई है. OnePlus Red Rush Sale आज यानी 4 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च कर चलेगी. इस सेल का फायदा आप ऑफिशियल OnePlus India वेबसाइट पर ले सकते हैं. इस सेल में आप बंपर छूट के साथ OnePlus के डिवाइस को खरीद सकते हैं. इसमें लेटेस्ट लॉन्च OnePlus 13 भी शामिल है.
OnePlus Red Rush Sale में आप OnePlus 13, OnePlus 12R, OnePlus Nord 4, OnePlus Pad 2 और दूसरे प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. आपको इन सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं. इससे आप बेस्ट कीमत पर अपने लिए नया फोन खरीद सकते हैं.
कंपनी ने बताया कि OnePlus Red Rush Sale के दौरान OnePlus 13 को खरीदने पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में भारत में Rs 69,999 में लॉन्च हुआ था. अब सेल के दौरान आप इसको केवल 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13R पर भी आप डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इस फोन को 3000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और बिना किसी शर्त के 2000 रुपये की फ्लैट छूट दी जा रही है. हालांकि, यह बैंक ऑफर लिमिटेड कार्ड पर ही दिया जा रहा है. आपके पास एलिजिबल कार्ड होने पर ही आप इस छूट का फायदा ले सकते हैं.
वनप्लस की सेल के दौरान आप OnePlus 12 को भी भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. सेलेक्टेड बैंक कार्ड के साथ आप 8000 रुपये तक की फ्लैट छूट दी जा रही है. इसके अलावा 4 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. अभी कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन 50 हजार से भी कम में मिल रहा है.
सेल के दौरान आप OnePlus 12R पर भी बंपर छूट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा मिड रेंज OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite पर भी ऑफर दे रही है. सेल के दौरान आप टैबलेट्स और ईयरबड्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.