Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग अगले हफ्ते, पहले ही लीक हो गई कई डिटेल्स, फीचर्स और कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Updated on 26-Jun-2025

Nothing अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को 1 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी का पहला ऑडियो प्रोडक्ट Headphone 1 भी पेश किया जाएगा. लेकिन, इस लॉन्च से पहले ही फोन की कई डिटेल्स लीक हो गई हैं. इस डिवाइस को Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है.

Geekbench पर इसके स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस स्कोर सामने आए हैं. जो जानकारियां सामने आई हैं, वो बताती हैं कि इस बार Nothing कुछ बड़ा करने वाला है. आइए बिना किसी देरी के आपको Nothing Phone 3 की सभी लीक डिटेल्स के बारे में बताते हैं. इसके अलावा आपको इसकी संभावित कीमत के बारे में भी बताते हैं.

Nothing Phone 3 की कई डिटेल्स लीक

Geekbench पर मॉडल नंबर Nothing A024 के नाम से एक डिवाइस को लिस्ट किया गया है, जिसे Nothing Phone 3 माना जा रहा है. इस लिस्टिंग के मुताबिक फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी पुष्टि पहले ही कंपनी कर चुकी है. यह प्रोसेसर ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है. जिसमें कुल आठ कोर हैं, एक कोर 3.21GHz, तीन कोर 3.01GHz, दो कोर 2.80GHz और दो कोर 2.02GHz पर क्लॉक किए गए हैं.

फोन का मदरबोर्ड “सन” नाम से लिस्ट किया गया है, जो नया कोडनेम है. डिवाइस में लगभग 14.91GB RAM दिखाया गया है, जिसका मतलब है कि फोन में 16GB RAM दी जा सकती है. यह Nothing के किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार होगा.

Android 15 और दमदार परफॉर्मेंस स्कोर

बेंचमार्क लिस्टिंग से एक और चीज सामने आई है, Nothing Phone 3 एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा. यह Android का लेटेस्ट वर्जन है जो फिलहाल बीटा में है और साल के अंत तक फुल रोलआउट की उम्मीद की जा रही है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो Geekbench 6.4.0 टेस्ट में फोन ने सिंगल कोर में 2,067 पॉइंट्स और मल्टीकोर टेस्ट में 6,577 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. यह स्कोर बताता है कि फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी यूसेज में तगड़ी परफॉर्मेंस देने वाला है.

भारत में होगा मैन्युफैक्चर

Nothing ने पुष्टि की है कि Phone 3 को 1 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह डिवाइस भारत में ही स्थानीय निर्माण (Make in India) के तहत बनाया जाएगा. कंपनी के सीईओ Carl Pei ने पहले ही बताया था कि यह डिवाइस GBP 800 (लगभग ₹90,000) की कीमत पर आएगा, जो Nothing के अब तक के सबसे महंगे फोन में से एक होगा.

दिलचस्प बात ये है कि Nothing Phone 2 की लॉन्च कीमत ₹44,999 थी (8GB + 128GB वैरिएंट), जबकि Phone 3 की शुरुआती कीमत लगभग दोगुनी हो सकती है. इससे साफ है कि कंपनी अब मिड-रेंज से सीधे प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में कूद चुकी है.

क्या Nothing Phone 3 बदल देगा प्रीमियम फ्लैगशिप का खेल?

Nothing का अब तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. Phone 1 से कंपनी ने डिजाइन पर जोर दिया, Phone 2 में फीचर्स बेहतर हुए और अब Phone 3 से कंपनी सीधा Apple और Samsung जैसी ब्रांड्स को टक्कर देने की तैयारी में है. Snapdragon 8s Gen 4 और 16GB RAM के साथ यह फोन उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है जो बेस्ट परफॉर्मेंस, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और इनोवेटिव डिजाइन एक साथ चाहते हैं. वहीं, Android 15 और Nothing OS का कॉम्बिनेशन इस फोन को और भी फ्यूचर-रेडी बनाता है.

यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :