निशाने पर Netflix यूजर्स, एक गलती से खाली हो जा रहा है बैंक अकाउंट, कंपनी ने नए स्कैम को लेकर चेताया

Updated on 05-Mar-2025

दुनियाभर में ऑनलाइन स्कैम्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए लगातार नए और स्मार्ट तरीके अपना रहे हैं. फोन स्कैम से लेकर फिशिंग लिंक्स के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अब Netflix यूजर्स साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर हैं.

Netflix यूजर्स को नए स्कैम के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर कंपनी ने यूजर्स को अलर्ट किया है. साइबर क्राइम के नए तरीके तेजी से फैल रहे हैं. मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक नए फिशिंग स्कैम में Netflix यूजर्स को ईमेल के जरिए निशाना बनाया रहा है.

इसमें यूजर्स को पेमेंट प्रॉब्लम्स का झूठा दावा किया जाता है, इन ईमेल में एक फर्जी लिंक होता है जो यूजर्स को बिलिंग जानकारी अपडेट करने के लिए कहता है. अगर इस लिंक पर क्लिक किया जाए तो स्कैमर्स आपके लॉगिन क्रेडेंशियल्स और फाइनेंशियल डेटा चुरा सकते हैं. इससे पहचान चोरी को खतरा बढ़ जाता है.

क्या है नया Netflix स्कैम?

नया Netflix फिशिंग स्कैम एक जरूरी ईमेल के तौर पर सामने आ रहा है. इसके सब्जेक्ट लाइन में लिखा होता, “Let’s tackle your payment details.” आम फिशिंग अटैक से यह काफी अलग है. इसमें टाइपो या गलत ग्रामर नहीं होता है. जिससे इसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

इसमें Netflix की ब्रांडिंग, कलर्स और फॉन्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. जो इसे ओरिजिनल जैसा दिखाता है. ईमेल खोलने पर यूजर्स को बताया जाता है कि उनका Netflix अकाउंट बिलिंग इश्यू की वजह से होल्ड पर है. सर्विस बंद होने से बचने के लिए तुरंत पेमेंट डिटेल्स अपडेट करने की जरूरत है.

ईमेल में एक रेड बैनर और “UPDATE ACCOUNT NOW” लेबल वाला कॉल-टू-एक्शन बटन भी होता है. जो इसे ऑफिशियल Netflix नोटिफिकेशन जैसा बनाता है. इस बटन पर क्लिक करने से यूजर्स एक फर्जी Netflix लॉगिन पेज पर पहुंचते हैं. जहां उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, घर का पता और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स डालने को कहा जाता है.

अगर यूजर्स ये जानकारी डालते हैं तो वो अनजाने में साइबर क्रिमिनल्स को सौंप देते हैं. साइबर क्रिमिनल्स फिर इन डिटेल्स का इस्तेमाल कर पैसे चुरा सकते हैं. इसके अलावा वे अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं या लिंक्ड अकाउंट्स तक पहुंच सकते हैं.

सुरक्षित कैसे रहें?

  • सेंडर और URL वेरिफाई करें: हमेशा सेंडर के ईमेल एड्रेस में गड़बड़ी और वेबसाइट URL में मामूली बदलाव चेक करें. ऑफिशियल Netflix ईमेल्स सिर्फ “@netflix
    .com” डोमेन से आते हैं.
  • Netflix की पॉलिसी याद रखें: Netflix कभी भी ईमेल या टेक्स्ट के जरिए पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या बैंकिंग जानकारी नहीं मांगता.
  • वेबसाइट लिंक चेक करें: अगर कोई संदिग्ध ईमेल लॉगिन या पेमेंट डिटेल्स अपडेट करने को कहता है, तो लिंक “https://www.netflix.com” से शुरू हो रहा है या नहीं यह वेरिफाई करें.
  • संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें: अगर आपको ईमेल सही लगता है, लेकिन पेमेंट डिटेल्स अपडेट करनी हैं तो ईमेल के लिंक पर क्लिक करने की बजाय Netflix वेबसाइट पर मैन्युअली एड्रेस टाइप करके जाएं.
  • स्कैम होने पर तुरंत एक्शन लें: अगर आपने गलती से फर्जी साइट पर जानकारी डाल दी तो तुरंत अपना Netflix पासवर्ड चेंज करें और बैंक ट्रांजैक्शन्स पर अनऑथराइज्ड एक्टिविटी चेक करें.

इन स्टेप्स को फॉलो करके और सतर्क रहकर आप अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को साइबर क्रिमिनल्स से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :