Cybercrime and Frauds in India
भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के बढ़ते चलन के साथ-साथ डिजिटल घोटाले और ठगी के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ें हैं और इस तरह के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। हालाँकि, SBI निरंतर देश के नागरिकों को समय समय पर चेतावनी देकर सुरक्षित रहने के उपाए बताता रहता है। ऐसा ही कुछ SBI ने एक बार फिर से किया है. असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अपने X Platform पर किये गए एक पोस्ट के माध्यम से SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें “मोबाइल नंबर चेंज फ्रॉड” से बचने की सलाह देखी जा सकती है। आइये जानते है कि SBI ने इस चेतावनी में क्या कहा है और सुरक्षित रहने के कौन से उपाए बताएं हैं।
इस नई धोखाधड़ी में साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर को अपने नंबर से बदलने का भरसक प्रयास करते हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य इस नंबर पर जो बैंक के साथ लिंक के सभी OTP Alert से लेकर अन्य सभी जानकारी प्राप्त करना है। अगर वह आपके नंबर को अपने नंबर के साथ बदल देते हैं तो जाहिर है कि यह सभी जानकारी, बैंक से जुड़ी सभी जानकारी फिर साइबर क्रिमिनल्स के नंबर पर जाना शुरू हो जाने वाली है।
फ्रॉडस्टर आपको कॉल या SMS के ज़रिए “फ़ास्ट PPO प्रोसेसिंग” या “PPO वेरिफिकेशन” कराने आदि जैसी बातें कहते हैं, वह आपसे कहते है कि अगर आपने अभी कोई एक्शन नहीं लिया तो आपकी पेंशन बंद हो सकती है। इसे सुनकर आप डर जाते हैं और जो साइबर क्रिमिनल कहते हैं करने लगते हैं।
इसके बाद उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर आपको किसी भी कारण से क्लिक करना पड़ता है, अगर आप ऐसा करते हैं तो जाहिर तौर पर आपकी सभी जानकारी अब साइबर अपराधियों के पास पहुँच जाती है। अब वह इस डेटा के साथ कुछ भी कर सकते हैं।
SBI ने अपने पोस्ट में साफ़ तौर पर यह कह दिया है कि आपका बैंक कभी फोन, SMS, लिंक या ATM विजिट के माध्यम से PPO वेरिफिकेशन नहीं करता। ऐसे में आपको क्या कदम उठाने हैं अब आप जानते हैं।
SBI की ओर से कुछ उपाए भी सुझाए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित रह सकते हैं और अपने डेटा को भी सुरक्षित रख सकते हैं। आइये इस डिटेल्स पर भी नजर डालते हैं।
डिजिटल बैंकिंग सुरक्षित है, लेकिन सतर्कता सबसे बड़ा हथियार है। पाया गया है कि ज्यादातर लोग लापरवाही या घबराहट में फ्रॉडस्टर की बात मान लेते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आपकी छोटी सी सतर्कता आपकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकती है।