मीडियाटेक ने भारत में स्थिति मजबूत करने वाली अपनी योजनाओं की घोषणा की

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ कार्यक्रम में भारत में स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम को सशक्त करने वाली अद्भुत प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डालते हुए 5जी, आईओटी (स्मार्ट डिवाइसेज़) में ओईएम गठबंधन के जरिये स्मार्ट डिवाइस पारितंत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की

मीडियाटेक ने अग्रणी डायमेन्सिटी 1200 5जी चिपसेट उतारने की घोषणा की जिसमें बेजोड़ एआई मल्टीमीडिया और जबरदस्त 5जी कनेक्टिविटी की खूबी है

दुनिया की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने स्मार्टफोन और स्मार्ट उपकरण दोनों ही वर्गों में 5जी, आईओटी और वाईफाई6 जैसी प्रौद्योगिकियों में ओईएम गठबंधन के जरिये स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम को समर्थ बनाकर भारत में अपनी पैठ और मजबूत करने की योजनाओं की घोषणा की है। यह कंपनी प्रति वर्ष करीब दो अरब जुड़े उपकरणों को ताकत प्रदान कर रही है। स्मार्टफोन एसओसी के लिए अग्रणी प्रदाता कंपनी ने भारत के बाजार में अपना अग्रणी सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) डायमेन्सिटी 1200 भी पेश किया है और इसे रीयलमी ने अपने स्मार्टफोन में उपयोग कर भारत में मीडियाटेक डायमेन्सिटी 1200 एसओसी को लगाने वाला पहला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। 

मीडियाटेक ने "Incredible Technologies empower Incredible Experiences" शीर्षक से आयोजित मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ के आठवें संस्करण में अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया। मीडियाटेक ने क्रोमबुक्स, स्मार्ट टीवी, वायस असिस्टेंट डिवाइस जैसे विभिन्न उत्पादों में नवप्रवर्तन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है। 

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री अंकु जैन ने कहा, 5जी के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते मीडियाटेक हर किसी के लिए अद्भुत प्रौद्योगिकियां एवं असाधारण 5जी समाधान का सृजन करने के विजन को पूरा करने में पूरे मन से लगी है। हमने हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाने के लिए भारत में अपना आरएंडडी मजबूत किया है। इस दिशा में हमारे सतत प्रयास से कई अग्रणी ओईएम ब्रांड हमारे साथ आए हैं जिन्होंने सभी उपकरणों में अद्भुत अनुभव की हमारी प्रतिबद्धता पूरी की है। इस महामारी और इसके परिणाम ने हमें इस बात का एहसास कराया है कि मानवता का उद्भव कैसे होता है। लेकिन स्मार्ट प्रौद्योगिकियों से लैस स्मार्ट उपकरणों के सहयोग के बगैर यह संभव नहीं हुआ होता। मीडियाटेक ने भारतीय स्मार्ट डिवाइस सेगमेंट में जबरदस्त अवसर की पहचान की है और यहां के डिजिटल तौर पर सशक्त ग्राहकों की उभरती मांग को पूरा करने के लिए हमने उत्पाद तैयार किए हैं जिनसे कंपनियों और ग्राहकों के लिए अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं।श् 

इस अवसर पर रीयलमी के उपाध्यक्ष और रीयलमी इंडिया एवं यूरोप के सीईओ माधव सेठ, एचपी इंडिया के प्रमुख (नोटबुक एवं डेस्कटॉप) नितिश सिंघल, केंट आरओ सिस्टम्स के पूर्णकालिक निदेशक वरूण गुप्ता, साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईटी) प्रमुख प्रभु राम, टॉपर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संस्थागत बिक्री) अवेग अग्रवाल, मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन, मीडियाटेक इंडिया के निदेशक (कॉरपोरेट सेल्स) कुलदीप मलिक, मीडियाटेक इंडिया के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) राघवन संपत और मीडियाटेक इंडिया के उप निदेशक (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस) अनुज सिद्धार्थ मौजूद थे।

अनूठे सॉल्यूशंस की डिजाइनिंग पर केंद्रित मीडियाटेक के भारत में दो आरएंडडी केंद्र हैं जिनमें से एक नोएडा, जबकि दूसरा बेंगलूरू में है। मीडियाटेक डिजिटल टीवी, वॉयस असिस्टेंट डिवाइस, वाईफाई राउटर्स और अन्य स्मार्ट होम उत्पादों में बाजार की अग्रणी कंपनी है और इसके पोर्टफोलियो स्मार्टफोन, स्मार्ट होम, ऑटोमोटिव, आईओटी एवं होमध्एंटरप्राइस कनेक्टिविटी सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतें पूरी करते हैं। स्मार्टफोन और टैबलेट का कंपनी की बिक्री में सबसे अधिक योगदान है और इस कंपनी का करीब 45-50 प्रतिशत कारोबार इन्हीं से होता है, जबकि वीएडी, एआईओटी, पावर मैनेजमेंट और एएसआईसी आदि जैसे समाधान, कारोबार में 29-30 प्रतिशत योगदान करते हैं। शेष 21-26 प्रतिशत कारोबार में स्मार्ट होम और अन्य वर्गों का योगदान है जिनमें डिजिटल टीवी, डीवीडी प्लेयर्स, ऑप्टिकल स्टोरेज, एसटीबी और फीचर फोन आदि शामिल हैं। मीडियाटेक 5G डायमेन्सिटी परिवार में 1100, 1000+, 1000, 800U, 700 के साथ फ्लैगशिप डायमेन्सिटी 1200 SoC  भी शामिल है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :