यहाँ महिंद्रा कार भाड़ा, फाइनेंसियल ऑप्शन्स, ऑटो इंन्श्युरन्स औऱ अन्य सेल्स सर्विस एक की प्लेटफॉर्म द्वारा देने वाली हैै.
ओला के साथ साझेदारी के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अगले दो सालों के लिए 40,000 महिंद्रा कार्स, ज्यादातर Verito देने का निर्णय लिया है. यहाँ महिंद्रा कार भाड़ा, फायनानशियल ऑप्शन्स, ऑटो इंन्श्युरन्स औऱ अन्य सेल्स सर्विस एक की प्लेटफॉर्म द्वारा देने वाली हैै. साथ ही महिंद्रा अपने नए “महिंद्रा ओला पॅकेजेस” भी देने वाली है.
ज्यादा से ज्यादा ड्रायव्हर पार्टनर्स इव्हेस्ट करने लिए और ओला पार्टनर बनने पर "महिंद्रा-ओला" पॅकेजेस का विशेष तौर से ध्यान रहेगा. साथ ही सद्य स्थिती के पार्टनर्स उनकी ज्यादा से ज्यादा कार्स इस स्कीम से जोड़ने के लिए महिंद्रा ओला विशेष ध्यान रहेगा. पार्टनर्स अपघाती की विमा Rs. 15 लाख के लिए पात्र रहेंगे और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.
“यह स्कीम ये भारतीय ग्राहकों के लिए बहूत ही फायदेमंद साबित होगी, साथ कम से कम 40,000 ड्रायवर्स को और उनके परिवारों के लिए भी बहूत ही फायदेमंद होगी,” ऐसा कंपनी के चेअरमन आनंद महिंद्रा ने कहा.