खुशखबरी! NHAI ने लॉन्च किया शानदार फीचर, यात्रा से पहले पता चल जाएगा कहां लगेगा सबसे कम टॉल, सस्ते में होगा सफर

Updated on 28-Jun-2025

NHAI की ऑफिशियल Rajmarg Yatra ऐप में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है. इसका फायदा लोगों को काफी मिलने वाला है. इसे फीचर से अब दिल्ली से लखनऊ या किसी भी दो शहरों के बीच सबसे सस्ता टॉल टैक्स वाला रूट पता लगाना बेहद आसान हो जाएगा. यानी अब हर बार टॉल प्लाजा पर ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे.

इस फीचर की जानकारी PTI को एक सीनियर NHAI अधिकारी ने दी है. Efficient Transportation System के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अमृत सिंह ने बताया कि Rajmarg Yatra ऐप पर तीनों रूट्स की तुलना होगी जैसे दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर या मुरादाबाद-बरेली-सीतापुर रूट. इनमें से ऐप आपको बताएगा कि किस रूट पर सबसे कम टॉल टैक्स देना होगा.

Rajmarg Yatra App क्या है?

इस ऐप को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह नेशनल हाइवे पर मिलने वाली बेसिक सर्विस जैसे टॉल प्लाजा, टॉयलेट्स, पेट्रोल पंप्स, रेस्ट एरिया, मेडिकल इमरजेंसी, कैफ़े आदि की लाइव जानकारी देता है. अब इसमें एक नया ‘Lowest Toll Route’ फीचर भी जोड़ दिया गया है, जिससे आपकी ट्रैवलिंग कॉस्ट और भी कम हो जाएगी.

यह नया फीचर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो रोजाना हाईवे पर ट्रैवल करते हैं. बार-बार टॉल पर रुकना और अलग-अलग रेट देना अब बीते दिनों की बात होगी. Rajmarg Yatra ऐप के जरिए अब आप ट्रैवल से पहले ही जान पाएंगे कि किस रूट पर टॉल कम लगेगा.

दूसरी खबरों में NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए ₹3000 का Annual Pass लॉन्च किया है. यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा. इस पास से आप 200 ट्रिप्स तक टॉल-फ्री सफर कर सकते हैं. एक बार या एक साल में जब ये लिमिट पूरी हो जाएगी तो FASTag अपने पुराने Pay-Per-Use मोड में वापस आ जाएगा.

FASTag Annual Pass कैसे मिलेगा?

  • Rajmarg Yatra ऐप या NHAI की वेबसाइट पर जाएं
  • अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और FASTag एक्टिवेटेड होना चाहिए
  • ₹3000 की वन टाइम पेमेंट करें
  • आपके रजिस्ट्रेशन और पेमेंट वेरीफाई होते ही FASTag Annual Pass एक्टिव हो जाएगा

यह पास कहां वैलिड है?

यह सिर्फ NHAI के टॉल प्लाज़ा पर वैलिड है. यह पास स्टेट हाइवेज़ या प्राइवेट रोड टॉल पर काम नहीं करेगा इसलिए पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका रूट NHAI के अंतर्गत आता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :