Lava International Limited ने आज से Lava Days Sale की घोषणा कर दी है. यह सेल आज यानी 23 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में Lava Agni 3, Lava O3, और Lava O3 Pro जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं.
यह सेल खासतौर पर Amazon.in पर उपलब्ध है. अगर आप बजट में दमदार स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है. आइए आपको Lava के मोबाइल पर मिलने वाली डील्स के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.
Lava Agni 3 में डुअल AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के दिया गया है. इस सेल में यह स्मार्टफोन भारी छूट के साथ उपलब्ध है. यह फोन दो वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जबकि टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
8GB+128GB वैरिएंट की ओरिजिनल कीमत 20,999 रुपये हैं, इस पर कंपनी 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इससे आप इस फोन को केवल 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 256GB वैरिएंट को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 24,999 रुपये है. आपको बता दें कि बॉक्स के साथ चार्जर केवल टॉप मॉडल के साथ मिलता है. यह ऑफर 23-25 अप्रैल तक वैलिड है.
26-27 अप्रैल को इस फोन पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. 8GB+128GB वैरिएंच को आप 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट और 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ केवल 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत बिना चार्जर के साथ है. जबकि इसके चार्जर वाले वैरिएंट को आप 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा चार्जर के साथ 8GB+256GB वैरिएंट को आप 2000 रुपये के बैंक ऑफर और 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Lava O3 बजट सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन है. यह किफायती कीमत पर डीसेंट परफॉरमेंस देता है. सेल में इसके दो वैरिएंट्स पर छूट है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की मूल कीमत 6199 रुपये है जबकि 300 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद इसो 5899 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके 3GB रैम और 64GB स्टोरेज की ओरिजिनल कीमत 5799 रुपये है. जिसको 5649 रुपये में खरीदा जा सकता है.
आपको बता दें कि Lava O3 Pro, O3 का अपग्रेडेड वर्जन है. यह ज्यादा स्टोरेज और बेहतर कैमरा ऑफर करता है. सेल के दौरान इसको 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6699 रुपये में खरीदा जा सकता है.
लावा की इस सेल का फायदा आप Amazon पर उठा सकते हैं. बैंक डिस्काउंट सेलेक्टेड कार्ड जैसे SBI, ICICI, या HDFC पर लागू है. यह सेल आपको मेड-इन-इंडिया फोन खरीदने का बढ़िया मौका दे रहा है.
Amazon Prime Member होने पर यह प्रोडक्ट आपके घर जल्दी डिलीवर हो जाएगा. इसके अलावा Amazon Prime Member होने पर कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यहां पर क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं.