Stranger Things Season 5 Volume 1 आखिरकार रिलीज़ हो गई है, इस वेब सीरीज का इंतज़ार दुनिया भर के फैंस लंबे समय से कर रहे थे, हालांकि, इस लंबे विराम के बाद अब फिर से Hawkins की डरावनी दुनिया में दर्शकों का स्वागत हुआ है। Season 4 जहां 2022 में आया था, लग रहा था कि जल्द ही Season 5 को भी रिलीज किया जा सकता है, लेकिन इस कहानी ने लंबा इंतज़ार करवाया, अब Season 5 इस सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी का आख़िरी चैप्टर लेकर लौट आया है। कहानी जहां खत्म हुई थी, लगभग वहीं से आगे बढ़ती है, जहां Eleven और उसके दोस्त अब बड़े हो चुके हैं, और Vecna एक आख़िरी हमले के लिए तैयार है। जैसे-जैसे एपिसोड्स आगे बढ़ेंगे, Hawkins और Upside Down की लड़ाई अपने चरम पर पहुँचने वाली है।
अगर आप भी Stranger Things Season 5 को फ्री में देखने का तरीका ढूंढ रहे हैं और आपके पास Jio का सिम है, तो आपके लिए खुशखबरी है। Jio के कुछ खास प्रीपेड प्लान्स में आपको बिल्कुल मुफ्त Netflix मिलता है, जिससे आप बिना अतिरिक्त खर्च किए पूरा सीजन स्ट्रीम कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको Stranger Things Season 5 Volume 1 को देखने के लिए अलग से Netflix के महंगे Subscription को खरीदने की जरूरत नहीं है, आप फ्री में ही इसे देख सकते हैं, बस आपको Jio के कुछ सबसे दमदार रिचार्ज प्लांस के बारे में जननां होगा और इनमें से किसी एक को अपने अगले प्लान के तौर पर खरीदना होगा। जैसे ही आप ऐसा करते हैं तो आपको डेटा, कॉलिंग और अन्य बेनेफिट के साथ Netflix का Subscription भी फ्री में मिल जाने वाला है।
Jio का 1299 रुपये के प्राइस में आने वाला प्लान एक दमदार रिचार्ज प्लान तो कहा ही जा सकता है, इसके अलावा यह लंबी वैलिडीटी से भी लैस है, इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन यानि तीन महीने की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली दिए जा रहे हैं। इस पैक की असली खासियत है तीन महीने का मुफ्त Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन और JioHotstar का लंबे समय के लिए मिलने वाला एक्सेस है।
इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, यह प्लान आपको True 5G डेटा का भी लाभ देते हैं, इसमें कोई डेली कैप नहीं है, जिससे बड़े आराम से आप Stranger Things या कोई भी शो HD में देख सकते हैं। इतना ही नहीं, Jio इस प्लान के साथ 18 महीनों का Google Gemini Pro एक्सेस भी देता है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
अगर आप उन यूजर्स में से एक हैं जो टीवी या लैपटॉप पर Netflix के शो आदि देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अन्य प्लान भी कंपनी के पास है। इस प्लान को कंपनी ने 1799 रुपये के प्लान में पेश किया था। इसमें रोज़ 3GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है। इस प्लान में आपको तीन महीने का स्टैंडर्ड Netflix सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान के साथ JioHotstar और Google Gemini Pro की सुविधा भी दी जा रही है। यह पैक उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो बड़ी स्क्रीन पर Stranger Things Season 5 Volume 1 का आनंद लेना चाहते हैं वो भी फ्री में।
यह भी पढ़ें: Stranger Things 5 ने उड़ाया गर्दा! देखें इंडिया में रिलीज डेट और टाइमिंग की सम्पूर्ण डिटेल्स