आपको एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. Federal Bureau of Investigation यानी FBI ने अमेरिका में एक खतरनाक “Smishing” हमले को लेकर अलर्ट किया है. ये हमले iPhone और Android यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. इसकी मदद से उनकी निजी और फाइनेंशियल जानकारी चुराई जा रही है.
“Smishing” यानी SMS और phishing का कॉम्बिनेशन—फ्रॉडस्टर्स टेक्स्ट मैसेज जो आपको पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या दूसरी संवेदनशील जानकारी देने के लिए उकसाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्स ने ऐसे 10,000 से ज्यादा डोमेन रजिस्टर किए हैं. जनवरी 2025 से इन हमलों में चार गुना बढ़ोतरी हुई है.
Palo Alto Networks की Unit 42 रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कैम पहले फर्जी टोल पेमेंट नोटिफिकेशन से शुरू हुए थे. लेकिन अब इनमें नकली डिलीवरी अलर्ट्स भी शामिल हो गए हैं. ये मैसेज आपको फर्जी लिंक पर क्लिक करने या पेमेंट डिटेल्स डालने के लिए लुभाते हैं. Unit 42 के एक प्रवक्ता ने कहा, “पहले यह केवल टोल स्कैम था. अब ये नकली बिल्स और पैकेज अलर्ट्स तक पहुंच गया है.”
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
मिसाल के तौर पर, Detroit में एक मामले में पीड़ितों को टोल पेमेंट करने पर “कार्ड डिक्लाइंड” का एरर मिला, जिससे स्कैम का पता देर से चला. अब FedEx और DHL जैसे नामों का इस्तेमाल करके यूजर्स को ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है.
Federal Trade Commission (FTC) ने चेतावनी दी है कि इन लिंक्स से दोहरी मार पड़ती है—फाइनेंशियल चोरी और आइडेंटिटी फ्रॉड. एक FTC अधिकारी ने कहा, “लिंक पर क्लिक करना आसान लगता है, लेकिन इसके नतीजे तबाह करने वाले हो सकते हैं.” ये मैसेज अक्सर कहते हैं कि आपका कोई बिल बाकी है और उसे तुरंत चुकाने के लिए एक पेमेंट पोर्टल का लिंक देते हैं. Apple के iMessage सेफगार्ड्स को चकमा देने के लिए स्कैमर्स अब यूजर्स को लिंक कॉपी-पेस्ट करने को कहते हैं—ये एक ट्रिक है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्कैम एक “फ्रैंचाइज़ी मॉडल” की तरह चल रहा है, जिसमें टूलकिट्स शायद चीनी साइबर क्रिमिनल ग्रुप्स से आ रहे हैं. Unit 42 ने कई फर्जी डोमेन पकड़े, जो China के .XIN टॉप-लेवल डोमेन का इस्तेमाल करते हैं, जैसे:
FTC का कहना है, “अमेरिका की असली टोल या डिलीवरी सर्विसेज कभी ऐसे विदेशी डोमेन इस्तेमाल नहीं करेंगी.”
FBI ने यूजर्स से सतर्क रहने और तुरंत एक्शन लेने को कहा है. टोल या डिलीवरी सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट से पेमेंट वेरिफाई करें. Smishing मैसेज को बिना जवाब दिए डिलीट करें. अगर आपने गलती से जानकारी शेयर कर दी, तो अपने अकाउंट्स को सिक्योर करें और अनजान ट्रांजैक्शंस को डिस्प्यूट करें.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता