वाह! अब TV पर देखें Instagram Reels, लॉन्च हुआ नया ऐप, एक साथ चला सकेंगे 5 अकाउंट्स, जानें कैसे करेगा काम

Updated on 17-Dec-2025

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो बिस्तर पर लेटे-लेटे घंटों Instagram Reels स्क्रॉल करते रहते हैं? इस ‘लत’ (Addiction) को अब Meta ने और बड़ा बना दिया है. अब आपको छोटी सी मोबाइल स्क्रीन पर आंखें गड़ाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Instagram ने अपना नया TV App लॉन्च कर दिया है.

अब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी स्क्रीन पर रील्स का मजा ले सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह ‘कलेक्टिव व्यूइंग’ यानी साथ मिलकर देखने के अनुभव को बेहतर बनाएगा. फिलहाल यह ऐप कहां उपलब्ध है और यह मोबाइल वर्जन से कितना अलग है, आइए जानते हैं.

Instagram का कहना है कि यह टीवी ऐप यूजर्स को शेयर्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस (shared viewing experience) के लिए एक साथ रील्स देखने की अनुमति देगा. यह लॉन्च उन यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखकर किया गया है जो मानते हैं कि दोस्तों या परिवार के साथ मिलकर रील्स देखना ज्यादा मजेदार होता है.

कैसे काम करता है Instagram TV App?

यह TV ऐप Android या iOS पर मौजूद स्टैंडर्ड इंस्टाग्राम ऐप से थोड़ा अलग तरीके से काम करता है.

चैनल्स (Channels): लॉग इन करने पर, यूजर्स को रील्स अलग-अलग कैटेगरी या चैनल्स में दिखाई देंगी. जैसे- नया संगीत, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स. इससे अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढना आसान हो जाएगा.

होम स्क्रीन: नए ऐप की होम स्क्रीन पर वीडियो थंबनेल (thumbnails) के पर्सनलाइज्ड हॉरिजॉन्टल कलेक्शन होंगे.

व्यूइंग एक्सपीरियंस: जब आप किसी थंबनेल पर क्लिक करेंगे, तो एक फुल पोर्ट्रेट वीडियो चलेगा. वीडियो के दोनों तरफ कैप्शन और एंगेजमेंट के आंकड़े (लाइक, कमेंट) दिखाई देंगे. मोबाइल की तरह, टीवी पर भी यूजर्स अगली रील देखने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप (या रिमोट बटन) कर सकेंगे.

एक साथ 5 अकाउंट्स कर सकेंगे ऐड

अक्सर टीवी घर में सब इस्तेमाल करते हैं, इसलिए प्राइवेसी और पर्सनलाइजेशन का ध्यान रखा गया है.

मल्टी-यूजर सपोर्ट: आप Instagram TV ऐप पर 5 अलग-अलग अकाउंट्स तक जोड़ सकते हैं. प्लेटफॉर्म का कहना है कि इससे घर के सभी सदस्यों को बड़ी स्क्रीन पर उनका अपना पर्सनलाइज्ड कंटेंट मिलेगा.

नया अकाउंट: आप चाहें तो सिर्फ टीवी ऐप के लिए एक अलग अकाउंट भी बना सकते हैं.

सर्च: यूजर्स टीवी ऐप के जरिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को सर्च कर सकते हैं और प्रोफाइल ब्राउज़ कर सकते हैं.

लॉन्च और उपलब्धता

फिलहाल, भारतीय यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. अभी के लिए, Instagram TV ऐप टेस्टिंग फेज (Pilot Phase) में है. यह वर्तमान में केवल अमेरिका (US) में Amazon Fire TV डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है. प्लेटफॉर्म ने कहा है कि इस शुरुआती चरण से फीडबैक मिलने के बाद वह ऐप को अन्य देशों और डिवाइसेज पर रोल आउट करेगा. कंपनी भविष्य में फोन को रिमोट के रूप में इस्तेमाल करने जैसे फीचर्स भी ला सकती है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :