आपके फ़ोन पर बहुत से स्पैम कॉल्स का सामना पूरे दिन ही करना पड़ता है, आपको बता देते है कि ये कॉल्स इतने निरंतर होते हैं कि आप एक दम परेशान हो जाते हैं, कभी कभी आप मीटिंग में या कहीं पर बैठे होते हैं, यानी अपने दोस्तों या अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिता रहे होते हैं, तो उस समय भी आपको यह कॉल्स बड़े पैमाने पर परेशान करती हैं।हालाँकि अब क्या किया जाये कि यह कॉल्स आपको आये ही न? यह एक पड़ा प्रश्न है, अब अगर आप हमारी बात करेंगे तो आपको बता देते है कि Trai की ओर से DND सेवा को भी हमारे लिए लागू किया हुआ है, और इस सुविधा के बाद आपके फोन पर कोई कंपनी का नंबर आपको कॉल नहीं कर सकता है।
इसके अलावा आपको कोई भी कंपनी से जुड़ा या प्रमोशनल ऑफर नहीं आ सकता है। हालाँकि कई एप्स का इस्तेमाल करके भी इस बारे में पता लगा सकते हैं कि आपके पास आने वाला कॉल कहीं स्पैम कॉल तो नहीं है, लेकिन कई बार इन एप्स के माध्यम से आपके निजी डेटा के चोरी की बाते सामने आई हैं तो हम आपसे यही कहेंगे कि आप अपने फोन पर DND यानी Do Not Disturb की सेवा को शुरू कर लें, इससे आपकी एक बड़ी समस्या हल हो जाने वाली है। आइये अब जानते हैं कि आप अपने नंबर पर यह सेवा कैसे शुरू कर सकते हैं।
अगर आप कॉल या SMS के माध्यम से अपने नंबर पर DND सेवा को लागू करना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का चुनाव करना होगा।
कॉल करने के लिए आपको किसी भी मोबाइल फोन से 1909 डायल करना है, और इसके बाद IVR को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना है, इसके बाद आपके नंबर पर DND सेवा लागू हो जाने वाली है।
हालाँकि अगर आप SMS के माध्यम से DND सेवा को लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक SMS DND FORMAT को फॉलो करते हुए अपने मोबाइल से कंपनी को एक sms भेजना होता है इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से Start 0 टाइप करके इसे 1909 पर भेज देना है।