Googles new feature will auto restart your android device if locked for 3 days
गूगल ने एंड्रॉइड यूज़र्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के तहत, अगर आपका फोन तीन दिन तक लॉक और बिना इस्तेमाल के पड़ा रहता है, तो वह अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा। यह अपडेट Google Play Services के लेटेस्ट वर्जन 25.14 के ज़रिए धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है।
जब फोन तीन दिनों तक अनलॉक न किया जाए, तो वह खुद से रीस्टार्ट होकर “Before First Unlock” (BFU) स्टेट में चला जाएगा। इस स्टेट में फोन की सभी जानकारी एन्क्रिप्टेड यानी सुरक्षित रहती है। खास बात यह है कि इस स्थिति में फोन तब तक अनलॉक नहीं होता जब तक यूज़र अपनी स्क्रीन लॉक क्रेडेंशियल्स (PIN, पासवर्ड या पैटर्न) नहीं डालता। फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक तरीकों से भी फोन नहीं खुलता।
यह भी पढ़ें: 60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम
इस फीचर का मुख्य उद्देश्य चोरी या खो जाने की स्थिति में फोन की जानकारी को दूसरों से बचाना है। अगर किसी को आपका फोन मिल भी जाता है, लेकिन वह उसे तीन दिन तक अनलॉक नहीं कर पाता, तो फोन रीस्टार्ट होकर लॉक हो जाएगा और उसमें मौजूद डेटा तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
Google का यह फीचर कुछ हद तक iPhone के नए iOS 18.1 में आए “Inactivity Reboot” फीचर जैसा है। साथ ही, यह प्राइवेसी पर फोकस करने वाले GrapheneOS की भी याद दिलाता है। अच्छी बात यह है कि यह अपडेट Google Play Services के जरिए आ रहा है, यानी इसके लिए एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन होना ज़रूरी नहीं है।
यह फीचर Android फोन और टैबलेट्स पर लागू होगा, लेकिन स्मार्टवॉच जैसे Wear OS डिवाइस इसमें शामिल नहीं हैं। अगर आप अपने फोन का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन अगर आपके पास कोई सेकेंडरी फोन है जो तीन दिन तक बिना अनलॉक किए पड़ा रहता है, तो उसमें यह फीचर एक्टिव हो सकता है।
Google ने बताया है कि यह अपडेट सभी यूज़र्स को धीरे-धीरे आने वाले हफ्तों में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: साउथ वाली ओरिजनल Drishyam 3; अजय देवगन की फिल्म के लिए बनेगी खतरा? देखें ऐसा क्या करने वाले हैं मेकर्स