Home News General Google आपकी हर हरकत पर रख रहा है कड़ी नज़र, कैसे बचें Google की पैनी नज़र से Google आपकी हर हरकत पर रख रहा है कड़ी नज़र, कैसे बचें Google की पैनी नज़र से Updated on 09-Oct-2021 HIGHLIGHTS
गूगल आपके फोन के जरिये आपको हर एक एक्टिविटी पर अपनी पैनी नजर रखता है फिर वह आपके लास्ट लोकेशन हो, आपकी इंटरनेट हिस्ट्री हो या आपके फोटो आदि, गूगल सबकुछ पर नजर रखता है हालाँकि आप गूगल को आपकी सभी एक्टिविटीज को फॉलो करने से रोक सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे! Google का उपयोग दुनिया के हर हिस्से में होता है। क्या आपको पता है कि गूगल आपकी हर हरकत पर नज़र रखता है। आप कहां जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं ये सब बातें आप चाहे किसी को बताएं या नहीं लेकिन गूगल ये सब जानता है। दरअसल, गूगल की ओर से लोकेशन का उपयोग अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च, रिज़ल्ट, रियल टाइम ट्रेफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सही जानकारी मिलती है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे तो आप आसान टिप्स और ट्रिक्स से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Gaming Laptop खरीदने से पहले Amazon का ये धांसू डिस्काउंट ज़रूर देखें, जानें आज की बेस्ट डील्स
लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें? लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने के दो तरीके हैं। पहले ऑप्शन में आपके डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स के लोकेशन डाटा की पर्मिशन ब्लॉक हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
App परमिशन ब्लॉक करने का पहला तरीका है यह App परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है यह गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं। इससे सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप से बंद किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड गूगल अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी और परसनलाइज़ेशन विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर लें।
किसी खास ऐप की लोकेशन कैसे बंद करें? अगर आप किसी एक ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करना चाह रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
Latest Article कब है Panchayat Season 5 की रिलीजिंग! शादी के बंधन में बंध जाएंगे सचिव जी-रिंकी? क्या होगी बनराकस की नई चाल
Mirzapur season 4
Mirzapur Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, स्टार कास्ट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य सभी डिटेल्स Nyaya Setu on WhatsApp: अब वकील की फीस की चिंता खत्म! वॉट्सऐप पर पाएं मुफ्त कानूनी सलाह, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
The Family Man Season 4
श्रीकांत तिवारी के साथ The Family Man Season 4 की जल्द होगी रिलीजिंग, कहानी में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट.. कैसे हाथ लगेगा विलेन
Jio Cheapest 5G Prepaid Recharge Plan for 2026
सबका बाप है Jio ये वाला प्लान, मिलता है अनलिमिटेड डेटा, हज़ारों रुपये के सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, कॉलिंग-SMS भी
120 bahadur how to watch on digital platform tonight (1)
चीन के छक्के छुड़ाने वाली 120 बहादुर की टीम अब OTT पर.. कहाँ और कैसे देखें भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस पर बनी यह फिल्म 2026 में स्मार्टफोन्स बाजार में गर्दा उड़ा देंगे ये वाले आगामी फोन, Realme, OnePlus, Oppo लॉन्च करेंगे साल के बेहतरीन फोन! भारत में इस दिन आ रही Oppo Reno 15 Series, 200MP कैमरा और बहुत कुछ, जानें संभावित कीमत और फीचर्स Android यूजर्स सावधान! तुरंत अपडेट करें अपना फोन, हैकर्स कर सकते हैं पूरा मोबाइल कंट्रोल, जानें क्या है चेतावनी
Jio Free Offer for jio users who recharges unlimited 5g plans
2027 तक रिचार्ज की टेंशन खत्म! ये हैं जियो के सबसे तोडू रिचार्ज.. बेनेफिट ऐसे के स्टारलिंक ने भी मान ली हार? Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi