Google ने अपनी एडवांस्ड वीडियो जनरेशन AI तकनीक Veo 3 को अब भारत और कई अन्य देशों में लॉन्च कर दिया है. यह वही AI वीडियो टूल है जिसकी पहली झलक मई 2025 के Google I/O इवेंट में दिखाई गई थी. अब यह टूल Google Gemini App और वेब इंटरफेस पर उपलब्ध है, लेकिन केवल उन्हीं यूजर्स के लिए जो कंपनी की AI Pro सब्सक्रिप्शन सर्विस लेते हैं.
हालांकि, आप फ्री में भी Google Veo 3 का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि अभी इंस्टाग्राम रील्स पर बंदर वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आप Google Veo 3 की मदद से ऐसे वीडियो बना सकते हैं. चलिए, आपको Google Veo 3 का फ्री में इस्तेमाल करने का तरीका और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
Veo 3 Google का लेटेस्ट और सबसे एडवांस वीडियो जनरेट करने वाला AI मॉडल है. यह Veo 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें न सिर्फ वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाया गया है, बल्कि अब यह ऑडियो जनरेशन को भी सपोर्ट करता है. यानी, आप जो वीडियो बनाएंगे उसमें बैकग्राउंड साउंड और इंसान जैसे नेचुरल डायलॉग्स भी होंगे.
अब तक AI जनरेटेड वीडियो बिना आवाज के होते थे, लेकिन Veo 3 के साथ सब बदल गया है. पहले इसको लिमिटेड देशों में उपलब्ध करवाया गया था. अब कंपनी ने भारत समेत दूसरे देशों में भी इसको उपलब्ध करवा दिया है.
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि Veo 3 अब भारत में Google AI Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. मई में Google ने Veo 3 को 71 देशों में लॉन्च किया था, लेकिन तब भारत, UK और यूरोपीय यूनियन को इसमें शामिल नहीं किया गया था. अब दो महीने बाद, कंपनी ने इन सभी क्षेत्रों में इसका विस्तार कर दिया है.
भारत में Veo 3 का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Google AI Pro सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसे पहले Gemini Advanced के नाम से जाना जाता था और Google One AI Premium Plan का हिस्सा था. अब इसे AI Pro के नाम से पेश किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इसका सब्सक्रिप्शन 1950 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. हालांकि, आप फ्री में इसका इस्तेमाल करके ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए पहली बार सब्सक्रिप्शन लेने पर कंपनी 1 महीने का फ्री ट्रायल उपलब्ध करवाती है. यानी पहले महीने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है.
इसके सब्सक्रिप्शन के कई फायदे भी हैं. AI Pro सब्सक्राइबर्स को सिर्फ Veo 3 ही नहीं, बल्कि और भी कई AI टूल्स तक एक्सेस मिलता है. इसके साथ आपको Flow: Google का AI filmmaking ऐप, NotebookLM Plus: एडवांस्ड नोट-टेकिंग AI, Gemini in Google Workspace: Docs, Gmail, Sheets में AI मददगार जैसी सर्विस मिलती हैं. इसके अलावा 2TB क्लाउड स्टोरेज Google Photos, Drive और Gmail के लिए भी दिया जाता है.
आपको बता दें कि आप Veo 3 के साथ 8 सेकंड लंबे वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा एक सब्सक्राइबर अधिकतम 10 वीडियो बना सकता है. अभी के लिए कोई एक्स्ट्रा क्रेडिट या रिफ्रेश ऑप्शन नहीं है. AI जनरेटेड बैकग्राउंड साउंड्स और ह्यूमन-लाइक वॉयस होती हैं. इसके साथ आपको हाई क्वालिटी विजुअल्स मिलते हैं.
Veo 3, टेक्स्ट-टू-वीडियो AI मॉडल है, यानी यूजर केवल एक प्रॉम्प्ट (टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन यानी लिखकर) देगा और AI उस पर बेस्ड एक वीडियो बना देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने लिखा “A peaceful mountain sunrise with birds chirping and river flowing nearby” तो इसका आउटपुट होगा एक 8 सेकंड का वीडियो जिसमें वह सीन दिखाई देगा. बैकग्राउंड में नदी की आवाज और चिड़ियों की चहचहाहट भी होगी.
Veo 3 पहले से 100+ देशों में ऑपरेशनल है, लेकिन भारत जैसे विशाल और क्रिएटिव यूजरबेस वाले देश में इसका लॉन्च बड़ा कदम माना जा रहा है. यहां क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स, शॉर्ट फिल्म मेकर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए यह टूल गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय