Android Phones पर यूजर्स एक सर्विस का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इस सर्विस की वजह से लोगों का काम काफी आसान हो जाता है. हालांकि, अब कंपनी ने इसको बंद करने का फैसला लिया है. इससे Android यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदलने वाला है. हम बात कर रहे हैं Android डिवाइस के लिए मिलने वाले Assistant के बारे में.
Google का Gemini AI तेजी से विकसित हुआ है और अब कंपनी इसे अरबों Android डिवाइस के लिए डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाने के लिए तैयार है. हाल ही में लॉन्च हुए ज्यादातर फोन में Gemini पहले से डिफॉल्ट ऑप्शन के तौर पर आ रहा है. जल्द ही मौजूदा Android फोन्स भी इस नए AI असिस्टेंट में अपग्रेड हो जाएंगे.
Google की योजना Gemini को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की है. जिसमें iOS इकोसिस्टम भी शामिल है. जिन डिवाइस पर अभी Assistant चल रहा है, उनके लिए इसे डिफॉल्ट बनाना Gemini की ग्रोथ का अगला लॉजिकल स्टेप है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
जिस दिन Google ने अपने नए Pixel डिवाइस पर Gemini AI पेश किया, उसी दिन से Assistant का रिप्लेसमेंट तय हो गया था. Assistant सालों तक काम आया, लेकिन इसकी सीमाएं साफ थीं. Gemini AI-पावर्ड है, जो इसे कहीं ज्यादा डायनामिक और फ्री Gemini Live सर्विस के जरिए बातचीत में बेहतर बनाता है.
कई सालों तक Assistant का इस्तेमाल करने से ये साफ हो गया था कि वो अपने समय के अंत तक पहुंच चुका है. Google को भविष्य में कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए एक नए AI अवतार की जरूरत थी. साथ ही, Nest स्मार्ट होम डिवाइसेज को AI युग में रिलेवेंट रखने के लिए Gemini को उन तक लाना भी जरूरी है. अच्छी खबर ये है कि Google ने इन प्लान्स की पुष्टि कर दी है और अगले कुछ महीनों में और डिटेल्स शेयर करेगा.
Google ने कन्फर्म किया है कि आने वाले महीनों में यह ट्रांजिशन होगा और साल के अंत तक Assistant हर किसी के लिए बंद हो जाएगा. यह बदलाव ऐसे वक्त में आ रहे हैं, जब उसका प्रतिद्वंद्वी Apple अपने Siri को AI-पावर्ड और भरोसेमंद बनाने में जूझ रहा है.
Apple ने संकेत दिया है कि एक फुल-फ्लेज्ड Siri शायद 2027 तक iOS 20 अपडेट के साथ ही आएगा. इन मुश्किलों ने Apple को अंदरूनी तौर पर बड़े बदलाव करने के लिए मजबूर किया है, ताकि Siri को AI-स्मार्ट और विकसित बनाया जा सके.
18 मार्च 2025 तक, Google का फोकस साफ है—Gemini को हर Android यूजर तक पहुंचाना. अगर आप Assistant के आदी हैं तो तैयार हो जाएं, क्योंकि Gemini न सिर्फ उसकी जगह लेगा, बल्कि एक नया AI अनुभव भी देगा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स