Home News General Google को पता है आपके बारे में सब कुछ, देखें Google कैसे आप पर रखता है अपनी कड़ी नजर Google को पता है आपके बारे में सब कुछ, देखें Google कैसे आप पर रखता है अपनी कड़ी नजर Updated on 01-Nov-2021 HIGHLIGHTS
गूगल आपके फोन के जरिये आपको हर एक एक्टिविटी पर अपनी पैनी नजर रखता है फिर वह आपके लास्ट लोकेशन हो, आपकी इंटरनेट हिस्ट्री हो या आपके फोटो आदि, गूगल सबकुछ पर नजर रखता है हालाँकि आप गूगल को आपकी सभी एक्टिविटीज को फॉलो करने से रोक सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे! Google का उपयोग दुनिया के हर हिस्से में होता है। क्या आपको पता है कि गूगल आपकी हर हरकत पर नज़र रखता है। आप कहां जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं ये सब बातें आप चाहे किसी को बताएं या नहीं लेकिन गूगल ये सब जानता है। दरअसल, गूगल की ओर से लोकेशन का उपयोग अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च, रिज़ल्ट, रियल टाइम ट्रेफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सही जानकारी मिलती है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे तो आप आसान टिप्स और ट्रिक्स से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें? लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने के दो तरीके हैं। पहले ऑप्शन में आपके डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स के लोकेशन डाटा की पर्मिशन ब्लॉक हो जाएगी। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट
App परमिशन ब्लॉक करने का पहला तरीका है यह App परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है यह गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं। इससे सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप से बंद किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड गूगल अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी और परसनलाइज़ेशन विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर लें।
किसी खास ऐप की लोकेशन कैसे बंद करें? अगर आप किसी एक ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करना चाह रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
एंडरोइड फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद लोकेशन पर टैप करें। इसके बाद किसी भी ऐप को लोकेशन पर्मिशन का एक्सैस देने के लिए स्वाइप कर के डोंगल ऑन या ब्लॉक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
Latest Article The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश
Amazon Great Republic Day Sale 2026
आ गई साल की पहली Amazon Sale की डेट..कुछ दिन के लिए बेहद सस्ते मिलेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन, नोट कर लें तारीखें 2 साल पुरानी फिल्म अचानक ट्रेंड में, Jana Nayagan से है गहरा कनेक्शन? कम रेटिंग में भी ओटीटी पर लगा रही आग जल्द खुलेंगे बाबा निराला के ‘आश्रम 4’ के द्वार! फिर से गूँजेगी जपनाम-जपनाम.. आमने सामने होंगे बाबा-भोपा, पम्मी की उड़ेगी नींद? फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान! झटका देने की तैयारी में Jio, Airtel और Vi, इतने बढ़ सकते हैं दाम, रिपोर्ट में दावा
Samsung Galaxy S25 5G Price drop over rs 18000 on Amazon ahead Galaxy S26 Launch
Samsung Galaxy S26 के इंडिया प्राइस से लेकर स्पेक्स, कैमरा और बैटरी के साथ कलर ऑप्शन की डिटेल्स, लॉन्च से पहले ही देख लें टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन, दो सेल्फी कैमरा, अचानक 60 हजार रुपये गिर गया इस धाकड़ फोन का प्राइस, सुनहरा मौका
Gmail
Gmail में बड़ा अपडेट, अब फ्री मिलेगा Google का पावरफुल Gemini 3 AI, खुद लिखेगा ईमेल और साफ करेगा इनबॉक्स का कचरा आत्मा को झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 50 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर, दिमाग घुमा देने वाली है एंडिंग, IMDb रेटिंग तगड़ी दिमाग के पुर्जे पुर्जे हिला डालेगी ये वाली फिल्म..Maharaja-Drishyam से लाख गुणा भयंकर है क्लाइमैक्स, सस्पेंस की है बाप Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi