Android 16 से AI तक.. Google ने अपने सबसे बड़े इवेंट की कर दी घोषणा, जानें क्या रहेगा खास

Updated on 12-Feb-2025

Google फैन्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने अगले बड़े इवेंट की घोषणा कर दी है. आप अभी से I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2025 के लिए अपने कैलेंडर को मार्क कर लें. Google का यह सबसे बड़ा इवेंट 20 मई से 21 मई 2025 तक होने वाला है. कंपनी ने कहा है कि इस इवेंट में आप AI में Google के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और नई टेक्नोलॉजी के बारे में और अधिक जान पाएंगे.

कंपनी ने बताया है कि यह इवेंट ऑनलाइन सभी के लिए खुला रहेगा. इसमें लाइवस्ट्रीम की-नोट्स और सेशन शामिल होंगे. पिछले साल की तरह इस बार भी इस शो का आयोजन माउंटेन व्यू, कैलिफॉर्निया में किया जाएगा. इसमें कंपनी के द्वारा इन्वाइटेड लोग शामिल हो सकते हैं. इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई के मुख्य कीनोट भाषण से होगी.

रात 10.30 बजे से शुरू होगा इवेंट

भारतीय समयानुसार, यह इवेंट रात 10.30 बजे से शुरू होगा. उसके बाद एक डेवलपर कीनोट और ऑन-डिमांड टेक्नोलॉजी सेशन होंगे. कंपनी ने बताया है कि पहले दिन कीनोट्स के साथ शुरुआत होगी. इसके बाद दूसरे दिन ब्रेकआउट सेशन, वर्कशॉप, डेमो, नेटवर्किंग के अवसर के साथ यह इवेंट जारी रहेगा.

Google के इस इवेंट में कंपनी AI पर नया अपडेट दे सकती है. इसके अलावा Android 16 के बारे में भी कई घोषणाएं हो सकती हैं. आपको बता दें कि Android 16 काफी समय से चर्चा में है. लेकिन, इस इवेंट के साथ इसको लेकर सटीक जानकारी सामने आ जाएगी. इस अपडेट के साथ कंपनी नया वॉल्यूम कंट्रोल, शार्प यूजर इंटरफेस और बेहतर एक्सेसिबिलिटी दे सकता है.

कंपनी ने दिया इशारा

इसके अलावा इसमें हेल्थ रिकॉर्ड, ज्यादा बेहतर रिफ्रेश रेट और बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर दिया जा सकता है. I/O होमपेज में Gemini ओपन मॉडल, Google AI स्टूडियो और NotebookLM को हाइलाइट करने वाला सेक्शन बनाया गया है. गूगल ने खासतौर पर Android, AI, वेब, क्लाउड को लेकर हिंट दिया है.

अब देखना दिलचस्प रहेगा कि गूगल के इस इवेंट में क्या कुछ नया आना वाला है. उस समय ही माइक्रोसॉफ्ट का भी एक बड़ा इवेंट है. जिसके साथ गूगल का इवेंट का ओवरलवैप होगा. माइक्रोसॉफ्ट अपने इवेंट के दौरान Copilot Plus अपडेट को लेकर खुलासा कर सकता है. आपको बता दें कि 2023 I/O इवेंट के दौरान ही Google ने Pixel Fold, Pixel Tablet और Pixel 7A पेश किया था.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :