गुरूवार, 16 अक्टूबर 2025 को सोने के दामों में स्थिरता देखने को मिली है. सभी कैरेट के सोने के भावों में आज न तो गिरावट आई है और न ही उछाल आया है. 24 कैरेट सोना आज भी 12,944 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंचा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोना फिर से 11,865 रुपए प्रति ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोना भी 9,708 रुपए प्रति ग्राम पर टिका हुआ है. आइए जानते हैं 18, 22 और 24 सोने के 1 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम और 100 ग्राम के आज के दाम कितने हैं.
सबसे पहले बात करते हैं सबसे शुद्ध 24 कैरेट सोने की तो आज इसका भाव 1 ग्राम के लिए 12,944 रुपए है. वहीं 8 ग्राम सोना 1,03,552 रुपए का, 10 ग्राम 1,29,440 रुपए का और 100 ग्राम सोना आज 12,94,400 रुपए का है.
इसके बाद आ जाते हैं 22 कैरेट पर, तो यह आज भी 11,865 रुपए का 1 ग्राम है और 8 ग्राम 94,920 रुपए का है. इसके अलावा 10 ग्राम सोना 1,18,650 रुपए और 100 ग्राम सोना 11,86,500 रुपए का मिल रहा है.
आखिर में, 18 कैरेट गोल्ड आज 9,708 रुपए का 1 ग्राम और 77,664 रुपए का 8 ग्राम है. इसके अलावा 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना 97,080 रुपए और 100 ग्राम सोना 9,70,800 रुपए चल रहा है.
सोने की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, और इसके पीछे कई वैश्विक आर्थिक कारण होते हैं. इनमें सबसे प्रमुख कारण है अमेरिकी डॉलर का प्रदर्शन, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत अमेरिकी करेंसी में तय होती है. डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव का सीधा असर दुनिया के अन्य देशों में सोने के दामों पर पड़ता है. इसके अलावा, वैश्विक मांग और आपूर्ति का संतुलन, केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बदलाव, और भूराजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं.
यह भी पढ़ें: 84 दिनों तक चलता है Jio का ये प्लान, सस्ती कीमत में मिलता है अनलिमिटेड डेटा, OTT समेत कई ताबड़तोड़ लाभ