Flipkart ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि Black Friday Sale 2025 इस वीकेंड से शुरू होने जा रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक खास माइक्रोसाइट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, होम एंटरटेनमेंट सेटअप, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और कई अन्य कैटेगरी पर कीमतों में जोरदार कटौती देखने को मिलेगी. यह सेल Diwali Sale के बाद Flipkart का पहला बड़ा इवेंट है और इस बार प्लेटफॉर्म “Bag The Biggest Deals” टैगलाइन के साथ खरीदारी का मौका देने जा रहा है.
कंपनी के अनुसार, Flipkart Black Friday Sale 2025 23 नवंबर से शुरू होगी. माइक्रोसाइट में यह साफ दिखाया गया है कि सेल के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे. जिन प्रोडक्ट्स को सेल में शामिल किया गया है, उनमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, होम थिएटर सिस्टम, एयर कंडीशनर, प्रिंटर, लैपटॉप, पीसी, मिक्सर, फैन, डिशवॉशर और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं.
कंपनी ने ब्रांड नामों का जिक्र नहीं किया है, लेकिन टीजर में Samsung और LG जैसे बड़े ब्रांडों को दिखाया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इनके कई प्रोडक्ट्स सेल में डिस्काउंट पर मिलेंगे. सर्दियों के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स, जैसे रूम हीटर और गीजर, भी सेल में कम दामों पर उपलब्ध होंगे.
सेल के बैनर में Asus Chromebook की झलक दिखाई गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लैपटॉप Black Friday Sale में कम कीमत पर मिलेगा. Flipkart ने अभी सभी खास डील्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि लोकप्रिय कैटेगरी पर आक्रामक डिस्काउंट रखा जाएगा.
भुगतान के लिए ग्राहक UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही, जिन्हें एक साथ पूरी रकम नहीं चुकानी है, उनके लिए EMI ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा. Flipkart ने सलाह दी है कि सेल से पहले अपने पेमेंट डिटेल्स अकाउंट में सेव कर लेने पर शुरुआती ऑफर्स पाना आसान रहेगा.फिलहाल, पार्टनर बैंकों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन कार्ड ऑफर्स की डिटेल्स जल्द जारी होंगी.
Flipkart की घोषणा के बाद अब Amazon India भी अपने Black Friday Sale इवेंट का ऐलान कर सकता है. हर साल की तरह दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स इस वीकेंड सबसे बड़ी डिस्काउंट बैटल के लिए तैयार हैं. Flipkart की यह पहली बड़ी सेल है जो Diwali Sale 2025 के बाद आ रही है, इसलिए ग्राहकों में इसे लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा