Flipkart Big Bang Diwali Sale इस दिन होगी शुरू, फोन से लेकर टीवी तक, धम्म करके गिरेंगे इन प्रोडक्ट्स के दाम

Updated on 08-Oct-2025

अगर आप अपने घर के लिए नया सामान या फिर अपने लिए एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. फ्लिपकार्ट पर जल्द ही फिर से एक धमाकेदार सेल शुरू होने जा रही है. फ्लिपकार्ट ऐप पर लगे बैनर से इस सेल की तारीख सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, यह सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी. हालांकि यह कितने दिनों तक चलेगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. इतना जरूर तय है कि फ्लिपकार्ट प्लस और फ्लिपकार्ट ब्लैक मेंबर्स को सेल का फायदा 24 घंटे पहले से मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट सेल ऑफर्स

अगर आप अर्ली एक्सेस पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Flipkart Black मेंबरशिप लेनी होगी, जिसकी कीमत 1249 रुपये है. यह मेंबरशिप एक साल के लिए वैलिड रहेगी. Flipkart Sale 2025 के लिए इस बार फ्लिपकार्ट ने SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. यानी अगर आप सेल के दौरान SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट आराम से मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: HMD Touch 4G भारत में लॉन्च: आ गया देश का पहला ‘हाइब्रिड फोन’, कीमत कीपेड फोन जितनी

ग्राहक न सिर्फ बैंक कार्ड ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी अतिरिक्त बचत कर पाएंगे. इसके अलावा, आसान खरीदारी के लिए नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जाएगी.

जबरदस्त छूट पर मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज़, टैबलेट्स और होम अप्लायंसेज़ समेत हजारों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी. इस आगामी सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एक अलग पेज भी तैयार किया है, जिससे पता चलता है कि iPhone 16, 4K Ultra HD TV, Apple MacBook M2, Apple Watch S10, Samsung S24 और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जाएगा.

इसके अलावा, Poco F7 5G, HP Laptops, Pixel 9a, Moto G05, Vivo T4 5G और Samsung Watch 7 जैसे गैजेट्स पर भी शानदार ऑफर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं, इन पॉपुलर प्रोडक्ट्स के साथ-साथ और भी हजारों आइटम्स को इस बार की फ्लिपकार्ट सेल में बेहद किफायती दामों पर खरीदा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: 9 एपिसोड की ये बॉलीवुड सीरीज है अब तक की सबसे महंगी, पहले मिनट से ही चौंधिया जाएंगी आंखें, इतनी है IMDb रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :