अगर आप Instagram से थक चुके हैं तो अब आपके पास एक नया विकल्प है Flashes. यह Bluesky आधारित एक नया ऐप है जो अब App Store पर उपलब्ध है. TechCrunch के अनुसार, यह ऐप एक विकेंद्रीकृत (decentralised) और एल्गोरिद्म-फ्री अनुभव देता है, जिससे यूजर्स को अपने विजुअल कंटेंट पर ज्यादा नियंत्रण मिलता है.
यह ऐप Bluesky के ही AT प्रोटोकॉल पर आधारित है लेकिन इसे Bluesky की कोर टीम ने नहीं बल्कि बर्लिन स्थित थर्ड-पार्टी डेवेलपर Sebastian Vogelsang ने बनाया है. Flashes फिलहाल iOS 17 या इससे ऊपर वाले iPhones के लिए App Store पर मुफ्त में उपलब्ध है. फिलहाल एंड्रॉइड वर्जन की उपलब्धता की कोई तय तारीख नहीं है.
Flashes पर फोटो और वीडियो पोस्ट करने की वही शर्तें हैं जो Bluesky पर होती हैं. पहले यूजर्स चार इमेज और एक मिनट तक की वीडियो पोस्ट कर सकते थे, लेकिन Bluesky वर्जन 1.99 के अपडेट के बाद अब तीन मिनट तक की वीडियो अपलोड की जा सकती है.
परंपरागत सोशल मीडिया ऐप्स से अलग, Flashes पर किया गया कोई भी पोस्ट Bluesky पर भी नजर आएगा और दोनों प्लेटफॉर्म पर कमेंट्स व इंटरेक्शन सिंक्रनाइज होंगे.
Flashes का इंटरफेस Instagram जैसा दिखता है, जिसमें स्क्रॉल करने लायक फीड, यूजर प्रोफाइल और इमेज फिल्टर जैसे फीचर्स हैं. लेकिन एक बड़ा फर्क यह है कि Flashes पर आपको नई नेटवर्क बिल्ड नहीं करनी होती. यूजर्स सीधे Bluesky कम्युनिटी से कनेक्ट हो जाते हैं.
Bluesky पर मौजूद यूजर्स के फोटो और वीडियो Flashes पर दिखेंगे, भले ही वे Flashes यूज ना कर रहे हों. इसी तरह Flashes पर की गई पोस्ट भी Bluesky पर दिखेगी.
इसके अलावा Flashes ऐप में आप Bluesky की 50,000 से ज्यादा कस्टम फीड्स ब्राउज कर सकते हैं. यहां आप पोस्ट्स को लाइक, रीपोस्ट और रिप्लाई भी कर सकते हैं. ये सभी इंटरेक्शन Bluesky ऐप पर भी दिखेंगे और Bluesky यूजर्स की इंटरेक्शन भी Flashes पर दिखेगी.
Flashes पर आप अपने प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे कि लाइक्स, लिस्ट्स और फीड्स को शो या हाइड करना. इसके अलावा “Portfolio” नाम का एक फीचर है जिसमें आप तय कर सकते हैं कि कौन से इमेज आपके Flashes प्रोफाइल पर दिखें.
Flashes का उपयोग करने के लिए आपके पास Bluesky अकाउंट होना जरूरी है. अगर आपके पास पहले से Bluesky अकाउंट है, तो आप उसी क्रेडेंशियल्स से लॉग इन कर सकते हैं.
अगर नहीं है, तो Flashes ऐप से ही नया Bluesky अकाउंट बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपना ईमेल, पासवर्ड और जन्मतिथि डालनी होगी और टर्म्स ऑफ यूज़ स्वीकार करने होंगे. लॉग इन करते ही आप Bluesky टाइमलाइन या किसी भी कस्टम फीड को ब्राउज़ कर सकते हैं, या खुद का मीडिया शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय