कुछ ही दिनो में यह वेब, एंडरॉयड और IOS उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. फेसबुक के इस अपडेट को एक साथ रोलआउट नहीं किया जाएग बल्कि बारी-बारी से उपभोक्ता को भेजा जाएगा.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही अब एक नया फीचर पेश करने वाला है. हालांकि फेसबुक ने अपने इस नए सर्च फीचर का कोई अलग नाम नहीं दिया है. कंपनी का फीचर पुराने सर्च के तहत ही होगा. परंतु फिलहाल इसमें सर्च के लिए यूस इंगलिश प्रमुख भाषा के तौर पर कार्य करेगा. जहां तक फेसबुक के इस फीचर की उपलब्धता की बात है तो कुछ ही दिनो में यह वेब, एंडरॉयड और IOS उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. फेसबुक के इस अपडेट को एक साथ रोलआउट नहीं किया जाएग बल्कि बारी-बारी से उपभोक्ता को भेजा जाएगा.
इस नए फीचर के तहत अब आप उन पेज को भी सर्च कर सकते हैं जो आपके फेबसुक फ्रेंड में नहीं हैं या आपने उस पेज को लाइक न कर रखा हो. इस फीचर के माध्यम से फेसबुक पर उपलब्ध कुल 2 ट्रिलियन पोस्ट सर्च किए जा सकेंगे.
आपको बता दें कि, फेसबुक के नए सर्च के माध्यम से आप जान सकेंगे कि वर्तमान मे इंटरनेट पर किन चीजों के बारे में चर्चा हो रही है. इस मामले में अब तक ट्विटर को महारात हासिल थी लेकिन फेसबुक भी अब इस ट्रेंड को अपने पेज पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही सर्च के माध्यम से यूजर न सिर्फ बड़े पैमाने पर फेसबुक में किसी खास टॉपिक पर शेयर न्यूज को देख सकेंगे बल्कि पर्सनल इंटरेस्ट और लिंक शेयर भी आपको प्राप्त होगा. सर्च के मामले में फेसबुक पहले से भी बहुत आगे है. फिलहाल यहां 1.5 मिलियन पेज रोजाना सर्च किए जाते हैं. ऐसे में यह फीचर फेसबुक के लिए और सर्च जुटाने का कार्य करेगा.
गौरतलब हो कि, लगभग एक साल पहले फेसबुक ने सर्च फीचर को पेश किया था. इसके माध्यम से आप अपने फेसबुक फ्रेंड एक-एक कर ढूढ़ने के बजाए आसानी से सर्च कर सकते हैं. इतना ही नहीं यदि आपने किसी खास पेज को लाइक कर रखा है तो उसके अपडेट्स का अपने फेसबुक होम पर इंतजार किए बिना सर्च के माध्यम से सीधा उस कंपनी के फेसबुक पेज पर जाकर अपडेट देख सकते हैं.