आपको जानकारी के लिए बता देते है कि देश में आपको ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (offline) दोनों ही विकल्प मिल रहे हैं
केंद्र सरकार ने एक नए वेब पोर्टल का निर्माण किया है जो Parivahan Sarathi के तौर पर जाना जाता है
क्या आप Driving license बनवाना चाहते हैं? आपको जानकारी के लिए बता देते है कि देश में आपको ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (offline) दोनों ही विकल्प मिल रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपने Driving License को बनवा सकते हैं। हालांकि Covid-19 महामारी के चलते ऑनलाइन (Online) विकल्प ही सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन (Online) प्रोसेस से आपको किसी भी लाइन आदि में भी लगने कि और अपने घंटों खराब करने की जरूरत नहीं है। हालांकि सबसे बड़ी बात आपको किसी भी सरकारी ऑफिस में भी जाने की जरूरत नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) राज्य की सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला है एक दस्तावेज है। अब यहाँ बहुत से राज्यों के पास ऑनलाइन (Online) प्रोसेस चल रहा है, हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी ऑफलाइन (offline) प्रोसेस को ही महत्त्व दिया जा रहा है। हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि केंद्र सरकार ने एक नए वेब पोर्टल का निर्माण किया है जो Parivahan Sarathi के तौर पर जाना जाता है। इसके माध्यम से लोगों को सुविधा हो रही है और वह अपने ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) को ऑनलाइन (Online) बनवा सकते हैं।
यहाँ हम आपको बता रहे है कि आखिर कैसे आप अपने ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) को ऑनलाइन (Online) बनवा सकते हैं, आइए जानते है कि इसके लिए स्टेप बाय स्टेप कैसे चरण हैं।
Driving License online कैसे Apply करें
हालांकि इसके पहले कि हम आपको इस बारे में जानकारी देना शुरू करें, आपको बता देते हैं कि आपके पास एक Learner License होना चाहिए। इसके बाद आप आसानी से Driving License Online बना सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Online Driving License के लिए क्या करना होगा।
अब आपको इस डेट पर अपने नजदीकी RTO office में जाना होगा, हालांकि याद रखें कि आपके पास आपके सभी अरिजनल डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, साथ ही आपके पास जो आपने फीस भारी है उसकी स्लिप होना भी जरूरी है।
यहाँ RTO की ओर से आपको ड्राइविंग (Driving) टेस्ट का एक स्लॉट भी दिया जाने वाला है, या आप इसे भी ऑनलाइन (Online) ही बुक कर सकते हैं। आपको ड्राइविंग (Driving) के लिए टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास हो जाने के बाद आपको 2 से 3 हफ्ते में आपका ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) मिल जाने वाला है।