खुशखबरी! दिखने लगा कॉल करने वाले का ‘असली’ नाम, इस राज्य से हुई शुरुआत, जानें पूरे देश में कब तक होगा लागू

Updated on 30-Oct-2025

अगर आप Truecaller जैसे ऐप्स के गलत नाम दिखाने से परेशान हैं और स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सरकार की बहुप्रतीक्षित ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP)’ सर्विस का पायलट रन (ट्रायल) शुरू हो गया है. अब जब भी कोई आपको कॉल करेगा, तो फोन की स्क्रीन पर उसका वही नाम दिखेगा जो उसने सिम कार्ड खरीदते समय दिया था.

Vodafone Idea (Vi) और Jio ने हरियाणा में इसकी शुरुआत कर दी है. दूरसंचार विभाग (DoT) को उम्मीद है कि CNAP का अखिल भारतीय रोलआउट 31 मार्च, 2026 तक हो जाएगा.

हरियाणा में शुरू हुआ ट्रायल

DoT सूत्रों के मुताबिक, Vodafone Idea (Vi) ने हरियाणा में अपना CNAP पायलट शुरू कर दिया है. Jio भी उसी सर्कल में देश में कहीं से भी आने वाली कॉल्स के लिए एक ट्रायल चलाएगा. सूत्रों का संकेत है कि DoT जल्द से जल्द पूर्ण पैमाने पर, राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन के लिए सक्रिय रूप से जोर दे रहा है, और पूरी तरह से रोलआउट मार्च 2026 की डेडलाइन तक होने की उम्मीद है.

क्या है CNAP और यह Truecaller से बेहतर क्यों है?

CNAP का मतलब है ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन’. यह एक सरकारी पहल है जिसका मकसद यूजर्स को धोखाधड़ी वाली कॉल्स और साइबर क्राइम गतिविधियों जैसे डिजिटल अरेस्ट और वित्तीय घोटालों से बचाना है.

Truecaller जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स अक्सर क्राउड-सोर्स्ड डेटा (जो लोग अपने फोन में सेव करते हैं) का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार गलत या भ्रामक हो सकता है. इसके विपरीत, CNAP सीधे वेरिफाइड टेलीकॉम KYC डेटा (जो आपने सिम लेते समय दिया था) द्वारा समर्थित है, जो इसे एक अधिक विश्वसनीय पहचान प्रणाली बनाता है.

अब यह फीचर ‘बाय डिफ़ॉल्ट’ होगा ऑन

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने DoT के इस विचार के साथ सहमति व्यक्त की है कि CNAP को सभी यूजर्स के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम किया जाना चाहिए. इसका मतलब है कि आपको इसे चालू करने के लिए किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं होगी, यह अपने आप काम करेगा. यह फरवरी 2024 में TRAI की शुरुआती सिफारिश से एक बदलाव है, जिसमें सुझाव दिया गया था कि इस सेवा को केवल सब्सक्राइबर के अनुरोध पर ही सक्रिय किया जाए. हालांकि, DoT ने तर्क दिया कि इसे डिफ़ॉल्ट होना चाहिए और अगर कोई यूजर चाहे तो इसे बंद करने का अनुरोध कर सकता है.

इस बीच, TRAI के सितंबर के आंकड़ों के अनुसार, सरकारी कंपनी BSNL ने नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में सितंबर 2025 में भी Bharti Airtel को पछाड़ना जारी रखा. BSNL ने 5.24 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े, जो Airtel द्वारा जोड़े गए 4.37 लाख से काफी ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :