बिल्कुल फ्री मिल रहा है ChatGPT का 2000 रुपये महीने वाला प्लान, Sora AI से बना पाएंगे जबरदस्त वीडियो, जानें तरीका

Updated on 21-Jan-2026

ChatGPT के प्रीमियम फीचर्स को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने 2,000 रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. OpenAI अब अपने यूजर्स को एक ऐसा मौका दे रहा है जिसे शायद आप हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे. कंपनी अपने सबसे महंगे और पावरफुल वर्जन ChatGPT Plus को पूरे एक महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रही है. यानी आपको ‘सोरा एआई’ (Sora AI) से वीडियो बनाने और मुश्किल सवाल हल करने जैसे फीचर्स फ्री में मिलेंगे.

एक महीने के लिए मुफ्त है प्रीमियम सर्विस

OpenAI नए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की जल्दी में है. ‘चैटजीपीटी गो’ (ChatGPT Go) का 12 महीने का ऑफर देने के बाद, अब कंपनी हर किसी को ChatGPT Plus वर्जन को एक महीने के लिए फ्री में आज़माने का मौका दे रही है. आमतौर पर इस प्लान की कीमत भारत में 1,999 रुपये प्रति महीना है. लेकिन इस नए ऑफर के तहत, आप पहले महीने के लिए एक भी पैसा दिए बिना इसकी सभी प्रीमियम सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. एक महीने बाद, रेगुलर सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू हो जाएगा, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

Plus वर्जन में क्या है खास?

‘ChatGPT Go’ प्लान की तुलना में, ChatGPT Plus यूजर्स के लिए फीचर्स की एक बड़ी रेंज अनलॉक करता है. इसमें ‘एजेंट मोड’ और Sora AI वीडियो मॉडल का एक्सेस शामिल है. कंपनी का दावा है कि यह AI मॉडल आपको पूरा अनुभव देता है. यहाँ उन फीचर्स की लिस्ट है जो Plus सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं:

  • जटिल समस्याओं को हल करना.
  • कई सत्रों में लंबी बातचीत करना.
  • तेजी से और ज्यादा तस्वीरें (images) बनाना.
  • आपके लक्ष्यों और पुरानी बातों को याद रखना.
  • ‘एजेंट मोड’ के साथ यात्रा और कार्यों की योजना बनाना.
  • Sora पर वीडियो बनाना और शेयर करना.
  • Codex के साथ कोड लिखना और ऐप्स बनाना.

भारत में भी दिख रहा है ऑफर

यह खास ChatGPT Plus फ्री ऑफर अमेरिका में देखा गया है, लेकिन भारत में भी कुछ यूजर्स को यह एक महीने की डील दिखाई दे रही है. यह धीरे-धीरे और भी लोगों के लिए जारी होने की उम्मीद है. OpenAI हर किसी को इस ऑफर के लिए साइन अप करने का मौका दे रहा है. अगर आपके पास पहले से ‘चैटजीपीटी गो’ है, तो आप इस हायर टियर में अपग्रेड कर सकते हैं.

जल्द ही दिखेंगे विज्ञापन (Ads)

इसके साथ ही, कंपनी ने ChatGPT पर विज्ञापन लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अलग-अलग यूजर्स पर इसके टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि OpenAI ने भरोसा दिलाया है कि आपके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल एआई मॉडल को ट्रेन करने या विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा, लेकिन प्राइवेसी को लेकर सवाल हमेशा बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :