ChatGPT के प्रीमियम फीचर्स को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने 2,000 रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. OpenAI अब अपने यूजर्स को एक ऐसा मौका दे रहा है जिसे शायद आप हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे. कंपनी अपने सबसे महंगे और पावरफुल वर्जन ChatGPT Plus को पूरे एक महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रही है. यानी आपको ‘सोरा एआई’ (Sora AI) से वीडियो बनाने और मुश्किल सवाल हल करने जैसे फीचर्स फ्री में मिलेंगे.
OpenAI नए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की जल्दी में है. ‘चैटजीपीटी गो’ (ChatGPT Go) का 12 महीने का ऑफर देने के बाद, अब कंपनी हर किसी को ChatGPT Plus वर्जन को एक महीने के लिए फ्री में आज़माने का मौका दे रही है. आमतौर पर इस प्लान की कीमत भारत में 1,999 रुपये प्रति महीना है. लेकिन इस नए ऑफर के तहत, आप पहले महीने के लिए एक भी पैसा दिए बिना इसकी सभी प्रीमियम सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. एक महीने बाद, रेगुलर सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू हो जाएगा, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे.
‘ChatGPT Go’ प्लान की तुलना में, ChatGPT Plus यूजर्स के लिए फीचर्स की एक बड़ी रेंज अनलॉक करता है. इसमें ‘एजेंट मोड’ और Sora AI वीडियो मॉडल का एक्सेस शामिल है. कंपनी का दावा है कि यह AI मॉडल आपको पूरा अनुभव देता है. यहाँ उन फीचर्स की लिस्ट है जो Plus सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं:
यह खास ChatGPT Plus फ्री ऑफर अमेरिका में देखा गया है, लेकिन भारत में भी कुछ यूजर्स को यह एक महीने की डील दिखाई दे रही है. यह धीरे-धीरे और भी लोगों के लिए जारी होने की उम्मीद है. OpenAI हर किसी को इस ऑफर के लिए साइन अप करने का मौका दे रहा है. अगर आपके पास पहले से ‘चैटजीपीटी गो’ है, तो आप इस हायर टियर में अपग्रेड कर सकते हैं.
इसके साथ ही, कंपनी ने ChatGPT पर विज्ञापन लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अलग-अलग यूजर्स पर इसके टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि OpenAI ने भरोसा दिलाया है कि आपके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल एआई मॉडल को ट्रेन करने या विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा, लेकिन प्राइवेसी को लेकर सवाल हमेशा बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका