BSNL अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नई सुविधाएं पेश कर रहा है. इसी बीच अब कंपनी अपनी खुद की UPI सर्विस पेश करने की तैयारी में है. इस नई सुविधा का नाम BSNL Pay रखा गया है और इसे BHIM ऐप के सपोर्ट से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके माध्यम से ग्राहक आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL ने अपने सेल्फकेयर ऐप पर एक बैनर भी एक्टिव कर दिया है, जिसमें जल्द ही इस सर्विस के लॉन्च होने की जानकारी दी गई है.
बैनर के अनुसार, यह पेमेंट सर्विस पूरी तरह BHIM UPI पर आधारित रहेगी. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को BSNL के सेल्फकेयर ऐप का ही सहारा लेना होगा. इसके लिए अलग से कोई नया BSNL Pay ऐप नहीं लाया जा रहा है, बल्कि मौजूदा ऐप में इसे फीचर के तौर पर जोड़ा जाएगा. फिलहाल लॉन्च की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि 2025 की दिवाली तक इसे रोलआउट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days 2025: फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार कर लें विशलिस्ट, जल्द आने वाली ऑफर्स की आंधी
कंपनी अपने सेल्फकेयर ऐप को और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस ऐप में ग्राहकों को बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, लैंडलाइन और फाइबर कनेक्शन बुकिंग जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी जल्द देखने को मिल सकती हैं.
इसके साथ ही BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑफर भी पेश किया है. कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान पर तीन महीने तक मंथली टैरिफ में डिस्काउंट देने की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत पहला महीना पूरी तरह फ्री रहेगा, जिसके बाद तीन महीने तक रियायती दरों पर सर्विस मिलेगी. यानी कुल मिलाकर यह प्लान चार महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. यह ऑफर फिलहाल सिर्फ फाइबर बेसिक नियो और फाइबर बेसिक प्लान्स पर उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 30 सितंबर तक रहेगी.
फाइबर बेसिक प्लान: इसकी कीमत 499 रुपये है, लेकिन तीन महीने तक 100 रुपये की छूट के साथ यह 399 रुपये प्रति माह में मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 60Mbps तक की इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा.
फाइबर बेसिक नियो प्लान: इसकी असली कीमत 449 रुपये है, जिस पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद यह प्लान 399 रुपये में उपलब्ध होगा और इसमें ग्राहकों को 3300GB डेटा भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स दिला देगा दृश्यम की याद, IMDb रेटिंग इतनी