Ola और Uber की मनमानी कीमतों और कमीशन से परेशान ड्राइवरों और यात्रियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है. दिल्ली की सड़कों पर अब एक नया खिलाड़ी उतर चुका है – ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi). यह कोई आम प्राइवेट कंपनी का ऐप नहीं है, बल्कि इसे Amul जैसी 8 बड़ी सहकारी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है.
सबसे खास बात यह है कि यह ‘जीरो कमीशन’ मॉडल पर काम करता है, यानी ड्राइवर अपनी पूरी कमाई खुद रखेंगे. मंगलवार को दिल्ली में इसकी पायलट शुरुआत हो चुकी है और 51,000 से ज्यादा ड्राइवर इससे जुड़ चुके हैं. आइए जानते हैं इस ‘स्वदेशी’ टैक्सी ऐप के बारे में सबकुछ.
इस पायलट चरण में, ‘भारत टैक्सी’ कार, ऑटो-रिक्शा और बाइक सहित विभिन्न प्रकार के वाहन प्रदान करता है. अब तक, 51,000 से अधिक ड्राइवरों ने ऐप का उपयोग करने के लिए साइन अप किया है.
यह ऐप ‘सहकर टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा प्रबंधित किया जाता है. इसकी शुरुआत 6 जून, 2025 को हुई थी. यह एक कोऑपरेटिव सोसाइटी है, जिसका मतलब है कि इसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि सेवा देना है. इसके प्रमोटर्स में देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्थाएं शामिल हैं:
सहकर टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के चेयरमैन जयेन मेहता (जो Amul के भी MD हैं) ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन से प्रेरित होकर इसे बनाया गया है, ताकि ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों की निर्भरता से आजाद किया जा सके.
इस ऐप की सबसे क्रांतिकारी बात इसका ‘जीरो-कमीशन सिस्टम’ है. Ola या Uber जहां हर राइड पर ड्राइवरों से मोटा कमीशन लेते हैं, वहीं भारत टैक्सी में ड्राइवर अपनी कमाई का 100% हिस्सा खुद रखेंगे. अगर कोऑपरेटिव को कोई मुनाफा होता है, तो वह भी ड्राइवरों में बांट दिया जाएगा. इससे ड्राइवरों की आय बढ़ेगी और वे यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित होंगे.
सिर्फ ड्राइवरों के लिए ही नहीं, आम जनता के लिए भी इसमें कई सुविधाएं हैं.
फिलहाल यह सेवा दिल्ली में शुरू हुई है, लेकिन गुजरात में भी ड्राइवरों का पंजीकरण चल रहा है और जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट