एपल ने WWDC 2025 में iOS 26 को पेश करके सबको चौंका दिया है। पहले के मार्केटिंग सिस्टम में ये iOS 19 होता, जो iOS 18 का अगला वर्जन होता। लेकिन अब एपल ने iOS का नाम साल के हिसाब से रखने का फैसला किया है, जैसे कार कंपनियां नई कारों के लिए करती हैं। यानी, 2025 में लॉन्च होने वाला iOS अब iOS 26 है! इस नए वर्जन में लिक्विड ग्लास डिजाइन थीम के साथ पूरा UI रीवैम्प्ड है, जो iPhone को एकदम फ्रेश और मॉडर्न वाइब्स देता है।
एपल ने WWDC 2025 में अपने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स के लिए एक बिल्कुल नया डिजाइन लैंग्वेज पेश किया है, जिसका नाम लिक्विड ग्लास है। ये थीम विजन प्रो की चमकदार और फ्यूचरिस्टिक ग्राफिक्स से इंस्पायर्ड है, और इसका मकसद एपल के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स जैसे iOS, iPadOS, macOS में एक यूनिफॉर्म और स्मूथ लुक लाना है। नए आइकन्स, ट्रांसलूसेंट इफेक्ट्स, और फ्लोटिंग एलिमेंट्स के साथ ये डिजाइन ना सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है।
iOS का होम स्क्रीन अब पूरी तरह बदल गया है। नई लिक्विड ग्लास थीम के साथ आइकन्स को रीवैम्प्ड लुक मिला है, जिसमें ऑल-क्लियर ऑप्शन्स भी हैं। मतलब, आइकन्स अब ज्यादा ट्रांसपेरेंट और मॉडर्न दिखते हैं। वॉलपेपर्स को भी अपग्रेड किया गया है, जो अब फोटोज के सब्जेक्ट और ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के हिसाब से डायनामिकली स्केल करते हैं। यानी, तुम्हारा होम स्क्रीन हर बार फ्रेश और बैलेंस्ड दिखेगा।
एपल ने कुछ जरूरी ऐप्स को भी नया लुक और फीचर्स दिए हैं। खास तौर पर फोन ऐप को एक शानदार अपग्रेड मिला है:
फ्लोटिंग टूलबार: अब कॉल स्क्रीन पर एक नया फ्लोटिंग टूलबार है, जो नेविगेशन को सुपर आसान बनाता है।
iOS 26 में लॉकस्क्रीन का टाइम अब स्क्रीन पर और बड़ा और डिटेल में नजर आएगा। Camera ऐप को भी नया लुक मिला है, ज़्यादातर कंट्रोल्स को हटा दिया गया है ताकि यूज़र इंटरफेस क्लीन और फोकस्ड लगे। Safari ब्राउज़र में अब वेबपेजेज एज-टू-एज दिखाई देंगे और टैब बार फ्लोटिंग स्टाइल में कंटेंट के ऊपर रहेगा।
फोन ऐप में Apple ने नया कॉल स्क्रीनिंग फीचर जोड़ा है, जो आपके लिए कॉल का जवाब दे सकता है या होल्ड पर चल रही कॉल को संभाल सकता है। ये AI-सपोर्टेड फीचर उन यूज़र्स के लिए खास होगा जो बिज़ी रहते हैं।
iOS 26 के मैसेज ऐप में अब बैकग्राउंड को कस्टमाइज़ किया जा सकेगा। यूज़र अपनी पसंद की फोटो या Apple द्वारा उपलब्ध बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। साथ ही “Poll” फीचर भी जोड़ा गया है, और अगर Apple Intelligence को लगेगा कि किसी चैट में पोल फायदेमंद रहेगा, तो वह इसे खुद सजेस्ट करेगा। ग्रुप चैट्स में अब टाइपिंग इंडिकेटर्स भी मिलेंगे।
Apple ने “Genmoji” फीचर पेश किया है, जिससे आप दो इमोजी को मिलाकर एक नया इमोजी बना सकते हैं। अब सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि आप Image Playground की मदद से AI से इमेज भी जनरेट कर सकते हैं।
Apple ने अपने ऑन-डिवाइस AI सिस्टम, Apple Intelligence, के ज़रिए Live Translation फीचर भी जोड़ा है। इससे आप चैट, कॉल या FaceTime में रियल-टाइम में बातचीत का अनुवाद कर सकेंगे। इसके लिए कोई इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी और यह सबकुछ फोन पर ही होगा। डेवलपर्स भी इस फीचर को अपने ऐप्स में API के ज़रिए जोड़ पाएंगे।
iOS 26 के साथ Apple ने अपने Maps ऐप को और ज़्यादा स्मार्ट बना दिया है। अब Apple Maps यूज़र की पसंदीदा रूट्स को पहचानने में सक्षम होगा और रास्ते में ट्रैफिक या देरी होने पर उन्हें पहले से सूचित कर देगा। इसके साथ ही, यूज़र पहले गए लोकेशंस को देखकर उन्हें आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे।
iOS 26 में आने वाले “Visual Intelligence” फीचर की मदद से यूज़र्स अब अपने iPhone की स्क्रीन पर दिखाई दे रही चीज़ों से सीधे इंटरैक्ट कर सकेंगे। यह ऑन-डिवाइस AI तकनीक पर आधारित होगा, जिससे यूज़र स्क्रीनशॉट लेकर उसमें दिख रहे कपड़े, इवेंट्स या अन्य आइटम्स को पहचान सकेंगे। इसके अलावा, यूज़र ChatGPT की मदद से किसी भी चीज़ के बारे में और जानकारी भी मांग सकेंगे।
Apple Wallet अब और भी पावरफुल बन गया है। iOS 26 के तहत यूज़र अब अपना डिजिटल ID Wallet में सेव कर सकेंगे। इसके साथ ही, Apple Pay अब Apple Intelligence के सहयोग से उन ऑर्डर्स को भी ट्रैक कर सकेगा जो Apple Pay के बाहर किए गए हैं। वहीं बोर्डिंग पास को भी अब और स्मार्ट बनाया गया है, इनमें अब इंडोर एयरपोर्ट मैप्स तक की जानकारी शामिल होगी।