अगर आप एक वीडियो एडिटर, म्यूजिशियन या ग्राफिक डिजाइनर हैं और Apple इकोसिस्टम का यूज़ करते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. Apple ने बुधवार को ‘Apple Creator Studio’ का अनाउंसमेंट किया है. यह एक ऐसा बंडल है जिसमें आपको स्टूडियो-ग्रेड एडिटिंग सॉल्यूशंस एक ही जगह मिलेंगे.
इससे चाहे आप iPhone, iPad या Mac यूज़ करते हों, अब आप इस सुइट के जरिए वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक मेकिंग, क्रिएटिव इमेजिंग और विजुअल प्रोडक्टिविटी के सारे काम आसानी से कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, Apple Creator Studio में Final Cut Pro, Logic Pro, Pixelmator Pro और अन्य ऐप्स के लिए नए फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट भी शामिल किया गया है.
इंडिया में Apple Creator Studio की प्राइसिंग काफी एग्रेसिव रखी गई है. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन सिर्फ 399 रुपये से शुरू होता है. जो कस्टमर्स लॉन्ग टर्म के लिए प्लान लेना चाहते हैं, वे 3,999 रुपये का ईयरली प्लान चुन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए कंपनी ने खास ‘एजुकेशन सेविंग्स’ का ऑप्शन दिया है. स्टूडेंट्स Apple Creator Studio Pro को मात्र 199 रुपये प्रति महीने या 1,999 रुपये प्रति साल में सब्सक्राइब कर सकते हैं.
आप 28 जनवरी से Apple Creator Studio परचेस कर सकेंगे. सभी नए सब्सक्राइबर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके अलावा, अगर आप कोई नया Mac या एलिजिबल iPad खरीदते हैं, तो आपको तीन महीने का Apple Creator Studio बिल्कुल फ्री मिलेगा. ‘फैमिली शेयरिंग’ फीचर के साथ, इन ऐप्स को परिवार के छह सदस्यों के बीच शेयर किया जा सकता है, और इसके लिए कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी.
वहीं, जो लोग सब्सक्रिप्शन मॉडल पसंद नहीं करते, उनके लिए Final Cut Pro, Logic Pro, Pixelmator Pro, Motion, Compressor और MainStage के ‘वन-टाइम परचेस’ वर्जन अभी भी App Store पर उपलब्ध रहेंगे. साथ ही, Keynote, Pages, Numbers और Freeform के फ्री वर्जन हर नए iPhone, iPad और Mac के साथ पहले की तरह ही मिलते रहेंगे.
नया Apple Creator Studio जाने-माने ऐप्स जैसे Final Cut Pro, Logic Pro और Pixelmator Pro को एक सिंगल सब्सक्रिप्शन में पैक करता है. Apple का कहना है कि यह सुइट सभी स्किल लेवल्स के क्रिएटर्स को एम्पावर करने के लिए डिजाइन किया गया है. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, प्रोसेसिंग मुख्य रूप से डिवाइस पर या Private Cloud Compute के भीतर ही होती है.
वीडियो क्रिएशन के लिए, Mac और iPad के लिए Final Cut Pro में नए AI-पावर्ड फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए हैं. इनमें Transcript Search, Visual Search, Beat Detection और iPad पर Montage Maker शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, ये फीचर्स यूजर्स को फुटेज तेजी से एडिट करने और विजुअल्स को म्यूजिक के साथ आसानी से सिंक करने में मदद करेंगे. सब्सक्राइबर्स को एडवांस मोशन ग्राफिक्स के लिए Motion और कस्टम एक्सपोर्ट वर्कफ़्लो के लिए Compressor का एक्सेस भी मिलता है.
म्यूजिक क्रिएशन के लिए Logic Pro (मैक और आईपैड पर) में भी बड़े अपडेट्स दिए गए हैं. नए Synth Player और Chord ID टूल्स AI का यूज़ करके परफॉर्मेंस जनरेट करते हैं और ऑडियो या MIDI से कॉर्ड प्रोग्रेशन की पहचान करते हैं. अपडेट में रॉयल्टी-फ्री लूप्स और सैंपल्स के साथ एक एक्सपेंडेड साउंड लाइब्रेरी भी जोड़ी गई है.
इसके अलावा, Apple अब Pixelmator Pro को iPad पर ला रहा है. कंपनी का दावा है कि इसमें टच-ऑप्टिमाइज्ड इंटरफेस, Apple Pencil के लिए फुल सपोर्ट और Super Resolution, Auto Crop और एडवांस मास्किंग टूल्स जैसे फीचर्स होंगे. इसके अलावा, यूजर्स को एक नया Warp tool और Mac व iPad पर Pixelmator Pro में एडिशनल मॉकअप्स का एक्सेस भी मिलेगा. Apple Creator Studio सब्सक्रिप्शन में Keynote, Pages, Numbers और Freeform ऐप्स के लिए प्रीमियम टेम्प्लेट्स, थीम्स और एक नया Content Hub भी जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें