आलिया भट्ट ने Gangubai Kathiawadi के लिए लिए 20 करोड़ रूपये
अजय देवगन ने फिल्म के लिए की 11 करोड़ फीस चार्ज
जानें Gangubai के लिए अन्य एक्टर्स को कितनी फीस मिली
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा से ही यह सवाल उठता है कि एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर्स के मुक़ाबले कम फीस दी जाती है। इस बारे में कई बड़ी हीरोईनों ने आवाज़ उठाई है। अब हाल ही में रिलीज़ हुई अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की बात करें तो यह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की नई फिल्म है जिसके लिए आलिया भट्ट ने 20 करोड़ रूपये फीस ली है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म में कुछ मिनटों के कैमियो रोल के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 11 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है।
फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी की वास्तविक जीवन की कहानी को दिखाया गया है जिसमें आलिया (Alia) मुख्य किरदार में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा, फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन और विजय राज़ जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भंसाली की यह फिल्म भी 100 करोड़ रूपये के बजट में तैयार हुई है।
गंगुबाई के लिए आलिया भट्ट और अजय देवगन को मिली इतनी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो के 11 करोड़ रूपये लिए हैं। फिल्म में अजय देवगन माफिया डॉन करीम लाला की भूमिका निभा रहे हैं, जो वह एक भाई के रूप में गंगू की रक्षा करता है। इसके अलावा, अन्य एक्टर्स की बात करें तो फिल्म में विजय राज ने 1.5 करोड़, शांतनु ने 50 लाख रूपये, सीमा पाहवा ने 20 लाख रूपये और इंदिरा तिवारी ने 35 लाख रूपये चार्ज किए हैं।