New Aadhaar App Launched
अगर आपको अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट करवाना है तो अभी एकदम सही समय है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नागरिकों को अपने आधार की जानकारी ऑनलाइन मुफ़्त में अपडेट करने की अनुमति दे रहा है — लेकिन सिर्फ 14 जून, 2025 तक। यह पहल सबसे पहले पिछले साल लॉन्च हुई थी, जिसके तहत सामान्य 50 रुपए का अपडेट शुल्क नहीं लिया जाता और आपको फिजिकल एनरोलमेंट सेंटर जाने के झंझट से भी बचाता है। हालांकि, अब जब इसकी डेडलाइन नजदीक आती जा रही है, तो ऐसे में आपको जल्द ही यह जरूरी काम पूरा कर लेना चाहिए।
आपको अपना आधार कार्ड क्यों अपडेट करना चाहिए? UIDAI के आधार एनरोलमेंट और अपडेट रेगुलेशन्स, 2016 के अनुसार, हर आधार कार्ड धारक को अपना प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (PoI) और प्रूफ ऑफ एड्रेस (PoA) हर 10 साल में कम से कम एक बार अपडेट करना जरूरी है। अपनी जानकारी को अपडेटेड रखने से आपको सरकारी लाभों के लिए अप्लाई करने, बैंक खाते खोलने या KYC प्रक्रियाओं को खत्म करने के दौरान समस्याओं से बचने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: EPFO ने 2025 में किए कई अहम बदलाव, बेहद आसान हुआ PF ट्रांसफर, पेंशन और प्रोफाइल अपडेट, जानिए 4 बड़े सुधार
फ्री अपडेट सुविधा केवल कुछ चुनिंदा डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए उपलब्ध है। अपने आधार कार्ड में आप इन छोटी-मोटी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं:
हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट्स — जैसे कि फिंगरप्रिंट्स, आइरिस स्कैन या फोटोग्राफ — आधार एनरोलमेंट सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से से ही किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo X200 के साथ ये हैं मई 2025 में 75000 रुपए के अंदर वाले 5 बेहतरीन कैमरा फोन्स