when-and-where-to-watch-tmmtmttm-on-ott-check-release-timeline-star-cast-and-plot
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज़ डेट आखिरकार बदल दी गई है। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ के साथ होने वाले सीधे टकराव से बचने के लिए समझदारी भरा फैसला लिया है। अब यह मूवी 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक यह पड़े पर्दे पर आई भी नहीं है, इसके पहले ही TMMTMTTM के OTT Release को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी लंबे समय बाद फिर साथ नज़र आने वाली है, और दोनों कलाकार फिल्म को लेकर लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं ताकि इसे नए साल की सबसे खास रिलीज़ बनाया जा सके।
आजकल लगभग हर बड़ी फिल्म की तरह, थिएटर के बाद दर्शकों का अगला सवाल यही होता है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी? कार्तिक और अनन्या की इस फ्रेश पेयरिंग वाली फिल्म को डिजिटल रिलीज़ के लिए Amazon Prime Video चुना गया है।
भले ही मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर पर OTT रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री ट्रेंड के मुताबिक फिल्म के थिएटर रिलीज़ के 45 से 60 दिनों बाद इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि दिसम्बर में इसके रिलीज के बाद यह 2 महीने के अंदर अंदर यानि फरवरी के अंत तक OTT पर दस्तक दे सकती है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है। पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा इरानी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जो फिल्म को और भी ज्यादा मजबूत कर दे रहे हैं। 31 दिसंबर की रिलीज़ इसे सेलिब्रेशन वीकेंड का एकदम परफेक्ट एंटरटेनमेंट बना देगी। अब देखना होगा कि आखिर OTT से पहले यह फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कारनामे करती है।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस में ‘दृश्यम’ को भी देती है मात, 2 घंटे 23 मिनट ये साउथ फिल्म है सबकी बाप, रेटिंग भी तगड़ी