hilarious-comedy-web-series-like-panchayat-to-watch-tonight-and-weekend
अभी पंचायत सीजन 4 के रिलीज में और Amazon Prime Video पर इसकी स्ट्रीमिंग में कुछ समय बचा है। हालांकि, अगर आप भी उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें इसका इंतज़ार करने में समस्या आ रही है, या जो सब्र नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए बता देते है कि Panchayat Season 4 की आधिकारिक रिलीज डेट 2 जुलाई है। इसका मतलब है कि अब जल्द ही इसे OTT Platform पर देखा जा सकेगा। हालांकि, अगर आपसे इंतज़ार नहीं हो रहा है तो हम आपके लिए कुछ सबसे गजब की कॉमेडी फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी ले आए हैं, जिन्हें देखकर आपका पूरा परिवार ही लोटपोट हो जाने वाला है।
अगर आप देखना चाहते हैं कि भारत का पहला क्राइम फ्री गाँव और उसके लोग कैसे दिखते हैं तो आपको Dupahiya Web Series को जरूर देखना चाहिए। यह कहानी आपको हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द कर देने वाली है। इस वेब सीरीज में आपको गाँव की एकता और राजनीति के बारे में भी जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आपको एक परिवार की निजी कहानी भी देखने को मिलेगी, जो अंत तक आते आते पूरे गाँव की कहानी बन जाती है। आपको Dupahiya अगर देखनी है तो आप Amazon Prime Video पर इसे देख सकते हैं।
अगर आप Panchayat के फैन हैं तो आप Gullak के भी फैन हो जाने वाले हैं। असल में, गुल्लक में आपको मिश्रा परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और दो बेटों की एक सभी को पहले से पता रोचक कहानी है। इस कहानी को अगर आप देखते हैं तो आपको कहीं न कहीं अपना ही बचपन याद आ जाने वाला है। इस कहानी में आपको एक आम परिवार में आने वाले सभी उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं। आप इस कहानी को SonyLIV पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन का प्राइस गिरा धड़ाम! नए प्राइस में खरीदकर बचा लो हजारों
अगर आप कोर्ट रूम की गरमा गर्मी को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में देखना चाहते हैं तो आपको Netflix की हंसी से भरी ये कहानी जरूर देखनी चाहिए। इस कहानी में आपको कोर्ट के अंदर के सीन बड़े ही हँसाने वाले अंदाज में देखने को मिलने वाले हैं। आप अगर कभी किसी भी कोर्ट गए हैं तो आपको यकीन ही नहीं होने वाला है कि आखिर किसी कोर्ट में इतनी हंसी वाला माहौल भी हो सकता है। अगर आप Panchayat को पसंद करते हैं तो आप को मामला लीगल है भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है।
Panchayat को TVF की ओर से निर्मित किया गया है, इसके अलावा कोटा फैक्ट्री को भी TVF ने ही बनाया है, अब आप दोनों के बीच के कनेक्शन को अपने आप ही जोड़ सकते हैं। असल में इस कहानी में आपको IIT-JEE की परीक्षा और उसके आपपास के संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है। इस सीरीज को देखकर ब आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। इस वेब सीरीज को Netflix पर देखा जा सकता है। अगर आप इसे देखते हैं तो Panchayat वाली हंसी आपको यहाँ भी मिलने वाली है।
Amazon Prime Video की यह सीरीज एक दमदार और बेहतरीन वेब सीरीज है। इसे भी Panchayat वाली टीम ने ही निर्मित किया है। आपको इस कहानी में UPSC की परीक्षा और उसे देने वाले छात्रों की कहानी देखने को मिलने वाली है। अगर आप हँसना पसंद करते हैं तो आपको यह वेब सीरीज बेहद ही ज्यादा पसंद आएगी। हालांकि, इसमें Panchayat जितनी हंसी और वैसे सीन मौजूद नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको Aspirants को देखकर बेहद ही ज्यादा हंसी आने वाली है। यह वेब सीरीज आपके पेट में दर्द कर सकती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e के स्थान पर क्या खरीदना चाहिए OnePlus 13s, 3 पॉइंट्स में समझ लें पूरा गुना-गणित