Maharaja ही नहीं ये भी है विजय सेतुपति की धमाकेदार फिल्म..पहले नंबर वाली खड़े कर देगी रोंगटे! इस वीकेंड जरूर देखें

Updated on 16-Jan-2026

साउथ सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और दमदार कलाकारों में गिने जाने वाले Vijay Sethupathi अपनी सादगी, जमीन से जुड़ा स्वभाव और किरदारों में पूरी तरह डूब जाने वाली अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। विजय सेतुपति ने हर बार साबित किया है कि उनके लिए रोल का साइज मायने नहीं रखता, बल्कि उसकी सच्चाई मायने रखती है। चाहे खूंखार विलेन हो, एक आम आदमी, ईमानदार पुलिस अफसर या फिर एक ट्रांसजेंडर, उन्होंने हर किरदार को पर्दे पर इस तरह जिया है कि वह हमेशा के लिए यादगार बन गया। आज हम आपको उनकी उन 7 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो आप इस वीकेंड देख सकते हैं और उनकी अदाकारी का आनंद ले सकते हैं।

Super Deluxe

विजय सेतुपति के करियर की सबसे बोल्ड और चर्चित परफॉर्मेंस Super Deluxe में देखने को मिली। नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर Thiagarajan Kumararaja की इस फिल्म में विजय ने शिल्पा नाम की ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। गुस्सा, दर्द, प्यार और समाज से टकराव, इस फिल्म में हर भावना को उन्होंने बेहद संवेदनशील और ईमानदार तरीके से पर्दे पर उतारा, जिसे आज भी उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में गिना जाता है।

Soodhu Kavvum

इसके बाद ब्लैक कॉमेडी-थ्रिलर Soodhu Kavvum आती है। डायरेक्टर Nalan Kumarasamy की इस फिल्म में विजय ने किडनैपर का किरदार निभाया और साबित किया कि क्राइम और कॉमेडी का संतुलन उनसे बेहतर शायद ही कोई कर पाए। इस फिल्म ने उनकी हिट-हैट्रिक को मजबूत किया और उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।

Sethupathi

एक ईमानदार और गुस्सैल पुलिस अफसर के रूप में विजय सेतुपति Sethupathi में नजर आए। निर्देशक Arun Kumar की इस एक्शन-थ्रिलर में उनका किरदार जमीन से जुड़ा और बेहद रियल लगता है। भले ही कहानी कुछ हद तक जानी-पहचानी लगे, लेकिन विजय की सादगी और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बना दिया है।

Naanum Rowdy Dhaan

कॉमेडी के शौकीनों के लिए Naanum Rowdy Dhaan एक परफेक्ट एंटरटेनर साबित हुई। Vignesh Shivan के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Nayanthara के साथ विजय की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में उनका हल्का-फुल्का लेकिन असरदार किरदार इसे एक शानदार फैमिली एंटरटेनर बनाता है।

Pizza

विजय सेतुपति को रातों-रात स्टार बनाने वाली फिल्म थी Pizza। निर्देशक Karthik Subbaraj की इस थ्रिलर ने विजय की एक्टिंग रेंज को पूरी इंडस्ट्री के सामने रख दिया। फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में रीमेक किया गया, जिससे विजय को साउथ के बाहर भी पहचान मिली।

96

एक्शन और थ्रिलर से हटकर विजय सेतुपति का सबसे भावुक रूप 96 में देखने को मिला। इसमें उन्होंने राम नाम के एक ट्रैवल फोटोग्राफर का किरदार निभाया, जो सालों बाद अपनी अधूरी मोहब्बत से मिलता है। Trisha Krishnan के साथ उनकी सादगी भरी केमिस्ट्री और भावनात्मक गहराई ने इस फिल्म को क्लासिक बना दिया।

Maharaja

हाल के सालों में आई Maharaja को विजय सेतुपति के करियर की मास्टरपीस कहा जा रहा है। फिल्म में उन्होंने एक साधारण बारबर और एक मजबूत पिता का किरदार निभाया, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। दमदार अभिनय और चौंका देने वाले क्लाइमैक्स ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया और विजय की एक्टिंग का नया लेवल भी सभी के सामने रखा है।

विजय सेतुपति का करियर इस बात का सबूत है कि सच्ची एक्टिंग किसी स्टारडम की मोहताज नहीं होती। इस वीकेंड आप उनकी इन 7 फिल्मों में से किसी एक को देख सकते हैं और उनकी धमाकेदार अदाकारी का मज़ा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Daldal OTT Release: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में ठूसा फोन, कब और कहां देखें भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :