Shakthi Thirumagan OTT रिलीज डेट, जानें कहां देखें Vijay Antony की पॉलिटिकल थ्रिलर, देख हिल जाएगा दिमाग

Updated on 20-Oct-2025

Shakthi Thirumagan OTT: तमिल सिनेमा के दमदार एक्टर विजय एंटनी की एक और एक्शन-पैक्ड फिल्म अब आपके घर दस्तक देने आ रही है. अगर आप ‘Leo’ वाले विजय के फैन हैं, तो उनकी नई पॉलिटिकल थ्रिलर ‘शक्ति तिरुमगन’ (Shakthi Thirumagan) आपको जरूर पसंद आएगी. थिएटर्स में भले ही यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसकी कहानी और एक्टिंग को काफी सराहा गया. अब यह फिल्म इस महीने OTT पर रिलीज होने जा रही है. तो अगर आप एक इंटेंस पॉलिटिकल ड्रामा देखने के मूड में हैं, तो आइए जानते हैं कि आप विजय एंटनी की इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.

विजय एंटनी अभिनीत और अरुण प्रभु द्वारा निर्देशित शक्ति तिरुमगन पिछले महीने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म इस महीने JioHotstar पर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता हासिल नहीं की, कास्ट को फैंस और आलोचकों दोनों से सराहना मिली. विजय के अलावा, शक्ति तिरुमगन में कन्नन, कृष हसन, वगई चंद्रशेखर, और सेल मुरुगन भी हैं.

कब और कहां देखें ‘शक्ति तिरुमगन’?

तो चलिए, सबसे पहले OTT रिलीज की डिटेल्स जानते हैं. अपनी थिएट्रिकल रिलीज के बाद, ‘शक्ति तिरुमगन‘ अब 24 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को ऑनलाइन देखने के लिए व्यूअर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अच्छी बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ तमिल में ही नहीं, बल्कि हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिससे साउथ सिनेमा के हिंदी भाषी फैंस भी इसका मजा ले पाएंगे.

क्या है फिल्म की कहानी?

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की, जो इसे खास बनाती है. ‘शक्ति तिरुमगन’ एक तमिल भाषा की फिल्म है जिसे अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म किट्टी (विजय एंटनी) नाम के एक व्यक्ति के जीवन की पड़ताल करती है, जिसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. इस घटना के बाद, किट्टी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.

फिल्म राजनीतिक हिंसा और भावनात्मक गहराई के तत्वों को बुनती है. किट्टी, जो एक निडर और स्ट्रीट-स्मार्ट युवक है, शोषितों की आवाज बनकर उभरता है. वह इतना बहादुर है कि उसमें उस बेरहम पावरब्रोकर को चुनौती देने की हिम्मत है जो वास्तव में सिस्टम को कंट्रोल कर रहा है. यह एक आम आदमी के सिस्टम के खिलाफ खड़े होने और न्याय के लिए लड़ने की कहानी है, जिसमें पॉलिटिक्स, एक्शन और इमोशन्स का तगड़ा मिक्स है.

फिल्म को कैसा मिला रिस्पॉन्स?

जैसा कि हमने बताया, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिट साबित नहीं हुई, लेकिन इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. IMDb पर इसे 7.5/10 की अच्छी रेटिंग मिली है, जो दिखाती है कि कहानी में दम है. क्रिटिक्स और फैंस ने खासकर विजय एंटनी की परफॉर्मेंस को सराहा है. उनकी इंटेंस एक्टिंग किट्टी के किरदार में जान डाल देती है.

फिल्म के डायरेक्शन और कहानी कहने के तरीके को भी कुछ लोगों ने पसंद किया है. यह उन लोगों के लिए एक अच्छी वॉच हो सकती है जो कमर्शियल मसालों से हटकर एक सीरियस पॉलिटिकल थ्रिलर देखना चाहते हैं. फिल्म में विजय एंटनी के अलावा वगई चंद्रशेखर, हरिणी सुंदरराजन, सेल मुरुगन, और शोबा विश्वनाथ जैसे कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :