आज हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की उस शानदार हिंदी वेब सीरीज की, जिसने रिलीज़ होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीरीज का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था और इसे साल 2024 में रिलीज़ किया गया था। अपने आलीशान सेट, उम्दा कॉस्ट्यूम्स और दमदार कलाकारों की वजह से यह शो लंबे समय तक चर्चाओं में बना रहा। इस एपिक सीरीज का नाम है ‘हीरामंडी’, जिसे बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है।
हीरामंडी कुल 9 एपिसोड्स की एक ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो भारत के आज़ादी से पहले के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी में शाही अंदाज़, नफासत और सत्ता की राजनीति के बीच औरतों के संघर्ष को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। भंसाली की अन्य फिल्मों की तरह इस सीरीज में भी सेट डिजाइन, लाइटिंग और सिनेमैटोग्राफी का स्तर शानदार रहा, जिससे हर फ्रेम किसी पेंटिंग जैसा महसूस होता है।
इस सीरीज में कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों ने अभिनय किया है। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शरमिन सेगल, फरदीन खान, संजीदा शेख और जयती भाटिया जैसे सितारों ने अपने-अपने किरदारों से शो में जान दाल दी। इन सभी कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने सीरीज को और भी यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें: HMD Touch 4G भारत में लॉन्च: आ गया देश का पहला ‘हाइब्रिड फोन’, कीमत कीपेड फोन जितनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरामंडी नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे महंगी भारतीय सीरीज में से एक मानी जाती है। रिलीज़ के बाद इसने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का ध्यान अपनी एपिकनेस और म्यूज़िक के कारण आकर्षित किया।
IMDb पर इस सीरीज की रेटिंग 6.3 है। वहीं, अवॉर्ड्स की बात करें तो हीरामंडी ने अब तक छोटे और बड़े मिलाकर 30 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें 2 IIFA अवॉर्ड्स, 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं।
कुल मिलाकर, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने अपनी कहानी, संगीत, और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू से दर्शकों को प्रभावित किया और भारतीय वेब कंटेंट के स्तर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म, दिल दहला देगी ढोंगी बाबा की कहानी, IMDb रेटिंग 8