विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ और मोहनलाल स्टारर ‘दृश्यम’ को उनकी मजबूत कहानी और जबरदस्त कलाकारों की वजह से दर्शकों का खूब प्यार मिला है। बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने ये दोनों फिल्में न देखी हों। हर साल साउथ इंडियन सिनेमा से कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती हैं और मेकर्स को बड़ी कमाई दिलाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना चौंकाने वाला है कि देखने के बाद दर्शक सन्न रह जाते हैं।
साल 2018 में आई यह सुपरहिट साउथ फिल्म ओटीटी पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगी थी। क्राइम थ्रिलर जॉनर की यह फिल्म अपने अंत की वजह से ‘महाराजा’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आती है। अगर आप सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
यह दमदार साउथ क्राइम थ्रिलर एक साइको किलर की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि अरुण नाम का एक युवक, जो फिल्ममेकर बनने का सपना देखता है, अपने पिता की मौत के बाद वह सपना छोड़कर पुलिस ऑफिसर बन जाता है। नौकरी के दौरान वह एक ऐसे साइको किलर की तलाश में जुट जाता है, जो स्कूल की लड़कियों को अपना शिकार बनाता है और उनकी बेरहमी से हत्या कर देता है। फिल्म की कहानी इतनी तेज और रोमांचक है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद दर्शक अंत तक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते।
यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम ‘रत्सासन’ है। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म एक तमिल साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका क्लाइमैक्स है, जो दर्शकों को पूरी तरह झकझोर देता है। विष्णु विशाल ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है और फिल्म का निर्देशन राम कुमार ने किया है। अमला पॉल और सरवनन भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। इसके अलावा काली वेंकट, विनोदिनी वैद्यनाथन और रामदास ने सपोर्टिंग रोल में अपनी छाप छोड़ी है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रत्सासन’ का बजट करीब 7 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने थिएटर्स में लगभग 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दर्शक इसे जियो सिनेमा पर फ्री में और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। IMDb पर भी इस फिल्म को 8.3 की शानदार रेटिंग मिली हुई है, जो इसकी लोकप्रियता और मजबूत कहानी का सबूत है।
यह भी पढ़ें: 9000mAh की धुरंधर बैटरी के साथ OnePlus ने पेश कर दिए दो दो नए फोन, खुश कर देगी कीमत