सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन फ़िल्में तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. यह एक साउथ फिल्म है जो पिछले साल जुलाई में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी. यह एक सुपरहिट फिल्म है और इसे जिस किसी ने भी देखा है वो इसकी तारीफ करते नहीं थका.
यहां हम जिस सस्पेंस थ्रिलर की बात कर रहे हैं वह साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से भरपूर प्यार और सराहना मिली. इतना ही नहीं, IMDb ने भी इसे 8.4 की तगड़ी रेटिंग दी. साथ ही यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से भी एक थी.
स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, भारतीराजा, मुनिषकांथ और अन्य मुख्या भूमिकाओं में नज़र आते हैं. फिल्म का निर्देशन निथिलन समीनाथन ने किया है.
यह भी पढ़ें: वरदान है मोबाइल फोन का ये खास नंबर, मिनटों में ढूंढ लेता है चोरी हुआ फोन, जानिए कहां मिलेगा
अब आ जाते हैं फिल्म की कहानी पर, तो यह फिल्म एक नाई और उसकी बेटी के बारे में है. एक दुर्घटना में उसकी पत्नी मर जाती है लेकिन एक कूड़ेदान के कारण बेटी बच जाती है. इसलिए वह कूड़ेदान का नाम लक्ष्मी रख देता है. एक दिन वह लक्ष्मी के चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस में करता है, जिससे शुरुआत में हर कोई कन्फ्यूज़ होता है कि वह किसी इंसान की बात कर रहा है या किसी चीज़ की, लेकिन जब धीरे-धीरे सच्चाई के पन्ने खुलते हैं तो ऐसा सच सामने आता है जिसका शायद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता.
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम ‘महाराजा’ फिल्म की बात कर रहे हैं, जो यह दिखाती है कि एक बाप अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है. कई लोगों ने तो इस फिल्म को अपनी दमदार कहानी, एक्टिंग, बेहतरीन स्क्रीनप्ले और सस्पेंस वाले फैक्टर के लिए एक मास्टरपीस बताया है.
अगर आपने अब तक ‘महाराजा’ नहीं देखी है तो बता दें कि इसका क्लाइमैक्स आपको सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. यह एक मस्ट-वॉच है और मेरी भी पर्सनल फेवरेट फिल्मों में से एक है. महाराजा Netflix पर हिंदी समेत कुल 5 भाषाओं में उपलब्ध है. उम्मीद है कि अगर आपने यह फिल्म देख ली तो आप भी इसे भूल नहीं पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE बनाम OnePlus 13s: जानिए कौन-सा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी