हिट स्पाई-थ्रिलर सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा तीसरा सीज़न अब ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक बार फिर मनोज बाजपेयी इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की भूमिका में वापसी कर रहे हैं, जो अपनी ख़तरनाक जॉब और मिडिल क्लास फैमिली लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं कि ‘The Family Man Season 3’ कब और कहां स्ट्रीम होगी.
पहले दो सीज़न ने दर्शकों से जबरदस्त प्यार पाया था, जिसकी वजह से सीरीज़ की IMDb रेटिंग 8.7 तक पहुंची. इसी लोकप्रियता के चलते तीसरे सीज़न को लेकर भी उत्साह चरम पर है. मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ की जा रही है.
इस बार भी सीरीज़ का नया सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रीमियर करेगा. इससे पहले के दोनों सीज़न भी इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए थे और बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा देखे गए थे, जिनकी खूब सराहना हुई थी. इसलिए IMDb प्लेटफॉर्म पर भी इसे 8.7 की जबरदस्त रेटिंग मिली है.
तीसरे सीज़न में श्रीकांत तिवारी की ज़िंदगी नए मोड़ लेती नजर आएगी. मिडिल क्लास आदमी और TASC (थ्रेट असेसमेंट एंड सर्विलांस सेल) के सीक्रेट एजेंट की दोहरी भूमिका निभाते हुए, इस बार श्रीकांत नॉर्थ ईस्ट इंडिया में सक्रिय ख़तरनाक ताकतों से भिड़ेंगे. कहानी एक ऐसी गुप्त साजिश को उजागर करने पर केंद्रित है, जो देश को युद्ध की स्थिति तक ले जा सकती है.
इस सीज़न में पहले से मौजूद कलाकार जैसे मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और दर्शन कुमार दोबारा नजर आएंगे. इनके साथ कई नए चेहरे भी कहानी में जुड़ रहे हैं. जयदीप अहलावत इस बार रुक्मा नाम के एक दमदार किरदार में दिखेंगे, जिनका सामना श्रीकांत तिवारी से होगा. इसके अलावा निम्रत कौर, जुगल हंसराज, आदित्य श्रीवास्तव, पालिन कबाक और हरमन सिंहा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही दिलों पर चढ़ गई साउथ की ये नई फिल्म, ब्लॉकबस्टर है 2 घंटे 46 मिनट की कहानी, रेटिंग भी टॉप