अमेज़न प्राइम वीडियो ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर सीरीज़ ‘The Family Man’ के तीसरे सीज़न की रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. लंबे इंतज़ार के बाद मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नज़र आएंगे, जो देश के लिए अपना फर्ज निभाते हुए पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को भी संभालने की कोशिश करता है.
शुरुआत से ही ‘द फैमिली मैन’ भारत की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ में से एक बन चुकी है. दर्शकों ने इसे एक्शन, सस्पेंस, ह्यूमर और भावनाओं के बेहतरीन संगम के लिए खूब सराहा है. कहानी श्रीकांत की ज़िंदगी पर आधारित है, जो एक मिडिल क्लास व्यक्ति है और खुफिया इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में काम करता है. परिवार और ड्यूटी के बीच उसकी जद्दोजहद और उसकी बुद्धिमान शख्सियत ने उसे भारतीय ओटीटी जगत का सबसे पसंदीदा किरदार बना दिया है.
‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न 21 नवंबर को रिलीज़ होने जा रहा है. पहले की तरह यह नया चैप्टर भी एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
इस सीज़न में कई पुराने चेहरों के साथ कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी. पुष्टि की गई स्टार कास्ट में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरि, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, जयदीप अहलावत, निमरत कौर, हर्मन सिंघा, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दिलीप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव शामिल हैं.
हालांकि कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तीसरा सीज़न भी श्रीकांत की दोहरी ज़िंदगी, एक पारिवारिक व्यक्ति और एक सरकारी एजेंट के इर्द-गिर्द घूमेगा. उम्मीद है कि इस बार भी सीरीज़ में वही जबरदस्त एक्शन, गहरी भावनाएँ और हल्की-फुल्की कॉमेडी देखने को मिलेगा, जिसने इसके पिछले दोनों सीज़नों को दर्शकों का पसंदीदा बना दिया था.