अगर आप ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जिसमें क्राइम से लेकर रहस्य और बार बार आने वाले ट्विस्ट के साथ थ्रिल और एक्शन का भी जोरदार तड़का मिले, तो आपके लिए एक दमदार फिल्म तैयार है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.0 की रेटिंग मिली है, इसने कहाँ थिएटर आदि में भारी तबाही मचाई थी, यानी दर्शकों के दिलों को जीता था, वहीँ अब यह OTT पर भी दर्शकों के दिलों को छूने आ रही है, यहाँ आपको हम एक दमदार फिल्म के बारे में जानकारी देंगे जो आपको बेहद पसंद आने वाली है। आइये इस फिल्म के बारे में सब डिटेल्स प्राप्त करते हैं।
अगर आप रोमांटिक या हॉरर फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेकर नए अंदाज की, रोमांचक और एक्शन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए इस समय एक बेस्ट ऑप्शन के तौर इस फिल्म को देख सकते हैं जो The 100 के तौर पर इस समय OTT पर छाई हुई है। यह एक तेलुगु फिल्म है और यह आपको इसकी मज़बूत कहानी के साथ साथ इसके सबसे दमदार और थ्रिलिंग एलिमेंट्स के कारण बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है। फिल्म को 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा चुका है, इसके बाद यह कुछ समय के बाद OTT पर आई थी, हालाँकि, जब से यह OTT पर आई है, उस समय से यह दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यह कुछ टॉप फिल्मों में ट्रेंड कर रही है।
इस फिल्म में कहानी में आपको एक बहादुर IPS अधिकारी देखने को मिलने वाला है, यह फिल्म इसी के इर्द गिर्द घुमती है, इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि यह शहर के आउटर इलाकों में हो रही रहस्यमयी डकैतियों की गुत्थी सुलझाने का काम करते हैं। हालाँकि, इस कहानी में जब एक महिला की एंट्री होती है, तो वहीँ से कहानी पूरी तरह से बदल जाती है और एक नया ही मोड़ ले लेती है, इसके बाद हर एक पल कहानी में नए नए ट्विस्ट आना शुरू हो जाते हैं। इसी कारण और इन्ही ट्विस्ट के दम पर कहानी के साथ आप आखिरी सीन तक बंधे रहते हैं। सागर, मिशा नारंग और धन्या बालकृष्ण इस कहानी में आपको मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं, इसका मतलब है कि फिल्म की कास्ट काफी मज़बूत भी है। इस कहानी का निर्देशन राघव ओमकार शशिधर ने किया है।
यह फिल्म एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल का बेहतरीन उदाहरण है, कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न इसे ज्यादा मनोरंजक बना देते हैं, इसी कारण यह कहानी बेहद मजेदार भी बन जाती है। इसके अलावा पूरी कास्ट ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय भी किया है, इस कारण भी आपको यह कहानी आपको अपने साथ बांधे रखती है। IMDb पर 8.0 की रेटिंग के साथ यह फिल्म आपकी मस्ट वॉच की लिस्ट में होनी चाहिए।
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस फिल्म को देखकर आप जाहिर तौर पर दृश्यम को मिस नहीं करने वाले हैं। अपनी दमदार कहानी के दम पर यह फिल्म आपको बेहद ज्यादा रोचक लगने वाली है और आप इसके साथ पूरा समय बिताने वाले हैं, यानी आप इस कहानी को शुरू करने के बाद उस समय तक इसे देखना बंद नहीं कर पायेंगे जब तक की यह अपने आखिरी सीन में नहीं पहुँच जाती है।