अगर आप कई सस्पेंस थ्रिलर देख चुके हैं तो आप जानते हैं इन फिल्मों का मतलब क्या होता है! कई फिल्मों में हमने देखा है कि कैसे एक मर्डर करने के बाद भी पुलिस को यह खबर तक नहीं की आखिर यह क़त्ल किया किसने है, यहाँ तक की ख़ून करने वाले के परिवार को भी इसे लेकर कोई खबर नहीं है। आप Drishyam और Maharaja जैसी फिल्मों को बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर देख सकते हैं। दृश्यम की पूरी कहानी और महाराजा का डस्टबिन वाली कहानी आप भूले नहीं भुला सकते हैं। दोनों ही फिल्में गजब की सस्पेंस थ्रिलर हैं। एक में जहां आपको एक क़त्ल की कहानी देखने को मिलती है, वहीँ दूसरी में आपको एक कातिल के तलाश की कहानी दिखती है। दोनों ही कहानी अपने आप में शानदार और अलग हैं।
अगर आप ऐसी ही सस्पेंस से भरी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपके पास वैसे तो कई चॉइस हैं, हालाँकि साउथ की Iratta इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। आपने अगर इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा तो इसे अभी देख लेना चाहिए। इसके अलावा आप कुछ अन्य साउथ की फ़िल्में भी देख सकते हैं जो आपको इसी कलेवर के साथ मिलेंगी। यह सभी कहानी एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग: 7.7/10
इस कहानी में एक पुलिसवाले की हत्या हो जाती है, इसके बाद इस केस को इसी मरने वाले का जुड़वा भाई करता है। कहानी फ्लैशबैक, वर्तमान और कई अन्य ऐंगल्स को बुनकर बनाई गई है, इसमें आपको ट्विस्ट के साथ साथ बेहद गहरे डायलॉग भी देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म में एक लोकेशन में रहकर इमोशनल, डार्क और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो इस कहानी Maharaja जैसे बेहतरीन बना देते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 7.9/10
इस फिल्म का निर्देशन भी नितिलन सामीनाथन ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म भी है, यह कहानी एक बन्दर वाले काले बैग के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी फ्लैशबैक और वर्तमान को जोड़ती है, और आखिर तक आते-आते क्लाइमेक्स में जबरदस्त डार्क ट्विस्ट दिखाती है। इस कहानी में आपको बाप-बेटे के रिश्ते और क्राइम की असल दुनिया के दर्शन होने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Viddeo
IMDb रेटिंग: 7.3/10
शाही कबीर के निर्देशन में बनी इस मलयालम थ्रिलर की सबसे खास बात उसका लोकेशन-बेस्ड, स्लो बर्न टेंशन और क्लाइमेक्स में दिखाई देने वाला ड्यूल ट्विस्ट हैं। इस कहानी में एक आदमी को कानून अपने हाथ में लेने की मजबूरी दिखती है, इसके बाद जो होता है आपको इस कहानी में देखने को मिलने वाला है, यह कहानी भी आपको डराकर रख देने वाली है।
Drishyam फिल्म के दो भाग अभी तक आ चुके हैं और दोनों में ही क़त्ल करने वाले कातिल को लेकर पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला है। इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो यह आप Amazon Prime Video प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इसके साथ साथ इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग दी गई है। इतना ही नहीं, अगर Maharaja को देखते हैं तो इसे आप Netflix पर देख सकते हैं और इसकी IMDb रेटिंग 8.4 है।