दो महीने पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक फिल्म ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यह फिल्म सोशल मीडिया से लेकर हर चर्चा के केंद्र में बनी हुई है। इसमें इमोशन और सस्पेंस का ऐसा मेल देखने को मिला है कि दर्शक इसकी कहानी और कोर्टरूम ड्रामे पर अब तक चर्चा कर रहे हैं। थिएटर में इसे सीमित रिलीज़ मिली थी, लेकिन जैसे ही फिल्म ने ओटीटी पर कदम रखा, दर्शकों ने इसकी तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दिए। IMDb पर 7.9 की दमदार रेटिंग पाने वाली यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 से Netflix पर स्ट्रीम हो रही है और बहुत कम समय में भारत की टॉप 10 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
जिस फिल्म के बारे हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेस नोबडी’ है। फिल्म की कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मासूम मोहब्बत एक झटके में कानून के दायरे में आ जाती है। लड़की के परिवार वाले लड़के पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करवा देते हैं, और फिर शुरू होती है कोर्टरूम की असली लड़ाई, जहां रिश्ते, न्याय और सामाजिक धारणाओं की असली परीक्षा होती है।
यह भी पढ़ें; बरसात में AC चलाने के 5 छिपे खतरे: बिजली बिल और मशीन को हो सकता है भारी नुकसान, कैसे करें सही इस्तेमाल?
प्रियदर्शि पुलिसकोंडा ने वकील की भूमिका से फिल्म में जान डाल दी है। वहीं हर्ष रोशन, श्रीदेवी पल्ला और हिवाजी जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय से फिल्म में जान भर दी है। हर एक किरदार अपने अभिनय से दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।
राम जगदीश के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसका रियलिस्टिक ट्रीटमेंट। ‘Court: State Vs Nobody’ ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ की कमाई कर के सबको चौंका दिया था। अब ओटीटी पर भी इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है।
अगर आपको ‘Pink’, ‘Mulk’ या ‘Jolly LLB’ जैसी फिल्में पसंद हैं तो ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। ‘Court: State Vs Nobody’ में कोर्टरूम ड्रामा, समाज की सोच और न्याय व्यवस्था के सवालों को इतनी गहराई से छुआ गया है कि यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि आज के समाज का आईना बन जाती है।
यह भी पढ़ें; मात्र 10 हजार के अंदर विवो ने उतारा 6000mAh बैटरी वाला फोन, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और ऑफर्स