बॉलीवुड की चमक-दमक से अलग, साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार ऐसी ज़बरदस्त फिल्में बना रही है जो दर्शकों को शुरू से एंड तक बांधे रखती हैं। अक्सर इन फिल्मों की कहानी, किरदार और क्लाइमैक्स इतने दमदार होते हैं कि लोग महीनों तक उन्हें याद रखते हैं। ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म पिछले महीने OTT पर रिलीज़ हुई थी, जिसने आते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया। इस फिल्म में लीड रोल निभाया है नवीन चंद्र ने, और जो भी इसे देख रहा है, वह सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहा है।
फिल्म की कहानी पूरी तरह थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई है। कहानी एक ऐसे साइको सीरियल किलर से शुरू होती है, जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी है। लगातार होती बेरहम हत्याओं से पुलिस भी चौंक जाती है, लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद आरोपी तक पहुंच पाना लगभग असंभव हो जाता है। तभी कहानी में एंट्री होती है एक नए पुलिस अधिकारी की, जो इस कातिल को पकड़ने के लिए हर हद पार कर देता है। फिल्म का हर सीन इतना टाइट और दमदार बनाया गया है कि दर्शक स्क्रीन से नज़रें हटा ही नहीं पाते।
यह धमाकेदार थ्रिलर फिल्म है ‘इलेवन’, जिसका निर्देशन किया है लोकेश एजल्स ने। फिल्म को 13 जून को Amazon Prime Video पर रिलीज़ कर दिया गया था, और तब से लेकर अब तक यह दर्शकों के बीच फेवरेट बन चुकी है। कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘इलेवन’ की रिलीज़ डेट कई बार आगे बढ़ी थी। इसे पहले पिछले साल नवंबर में रिलीज़ होना था, लेकिन कुछ कारणों से देरी होती गई। आखिरकार लगभग छह महीने के लंबे इंतज़ार के बाद जब फिल्म OTT पर आई, तो अपनी कहानी और प्रेज़ेंटेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म को IMDb पर भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है और इसे मिली है 7.5 की मज़बूत रेटिंग। इससे साफ है कि फिल्म ने क्वालिटी स्टोरीटेलिंग और थ्रिल का हर पैमाना पास किया है।
सोशल मीडिया पर भी ‘इलेवन’ की खूब चर्चा में रही है और बनी हुई है। लोग इसे ‘मस्ट वॉच’ बता रहे हैं और कई दर्शक इसे अब तक की सबसे बेहतरीन साउथ थ्रिलर फिल्मों में से एक मान रहे हैं। ट्रेलर से लेकर क्लाइमैक्स तक, फिल्म के हर हिस्से को खूब सराहना मिल रही है। अगर आप सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो इलेवन’ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें: Jio Happy News Offer 2026: केवल 500 रुपये में 35000 रुपये के ताबड़तोड़ बेनेफिट, देखें फुल डिटेल्स